Page Loader
'छावा' में महारानी येसुबाई बन धमाल मचाएंगी रश्मिका मंदाना, सामने आई फिल्म से पहली झलक
रश्मिका मंदाना 'छावा' में कुछ इस अंदाज में दिखेंगी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rashmika_mandanna)

'छावा' में महारानी येसुबाई बन धमाल मचाएंगी रश्मिका मंदाना, सामने आई फिल्म से पहली झलक

Jan 21, 2025
12:24 pm

क्या है खबर?

आने वाले दिनों में कई बड़ी और चर्चित फिल्में सिनेमाघरों का रुख करने वाली हैं, जिनमें से एक है 'छावा'। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें अभिनेता विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना की जाेड़ी बनी है और यह पहली दफा है, जब ये दोनों कलाकार पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। बीते दिन फिल्म से विक्की ने दमदार पोस्टर रिलीज किए गए थे और अब रश्मिका का लुक भी सामने आ गया है।

पोस्टर

हर महान राजा के पीछे एक शक्तिशाली रानी

रश्मिका 'छावा' में छत्रपती संभाजी महाराज के पत्नी के किरदार में होंगी, यह किरदार विक्की कौशल निभा रहे हैं। फिल्म के पोस्टर में 'येसूबाई भोसले पूरे श्रृंगार के साथ दिख रही हैं। वह मराठी साड़ी और हार-श्रृंगार में मुस्कुराती दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में रश्मिका का गंभीर लुक दिख रहा है। निर्माताओं ने पोस्टर साझा कर लिखा, 'हर महान राजा के पीछे एक शक्तिशाली रानी होती है। पेश है महारानी येशूबाई के किरदार में रश्मिका मंदाना, स्वराज्य का गर्व।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

जानकारी

कब रिलीज होगी फिल्म?

'बता दें कि 'छावा' का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होगा, वहीं यह फिल्म इस साल 14 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। लक्ष्मण उतेकर इस फिल्म के निर्देशक हैं और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है।