
'पुष्पा: द रूल' ने पहले दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 'जवान' को भी दी मात
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन काफी समय से फिल्म 'पुष्पा: द रूल' को लेकर चर्चा में थे। 3 साल के लंबे इंतजार के बाद उनकी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और धमाका कर दिया।
फिल्म ने रिलीज होते ही सारी बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी। वैसे फिल्म क्या कमाल करने वाली है, इसका सबूत इसकी एडवांस बुकिंग में ही मिल गया था।
आइए जानें 5 दिसंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी 'पुष्पा 2' ने पहले दिन कितनी कमाई की।
कारोबार
पहले दिन फिल्म ने किया धमाका
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी गुरुवार को सभी भाषाओं को मिलाकर 165 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
इनमें तेलुगू भाषा में फिल्म ने सबसे ज्यादा 85 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हिंदी पट्टी में फिल्म ने 67 करोड़, तमिल में 7 करोड़, कन्नड़ में 1 करोड़ और मलयालम में 5 करोड़ रुपये की कमाई की।
इसी के साथ 'पुष्पा: द रूल' ने पेड प्रीमियर को मिलकर कुल 175.1 करोड़ कमा लिए।
रिकॉर्ड
अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग
'पुष्पा 2' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। पहले यह रिकॉर्ड 'RRR' के पास था, जिसने 156 करोड़ रुपये कमाए थे।
'पुष्पा 2' एक ही दिन में 2 भाषाओं (तेलुगू और हिंदी) में 50 करोड़ या उससे अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई।
यह अल्लू की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। फिर चाहे बात घरेलू बॉक्स ऑफिस की हो, विदेशी या फिर वर्ल्डवाइड ओपनिंग की।
उपलब्धि
हिंदी पट्टी में 'जवान' को पछाड़ा
'पुष्पा 2' पहली ऐसी दक्षिण भारतीय फिल्म है, जिसे हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है।
यह हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इसने पहले दिन हिंदी वर्जन में 67 करोड़ का कारोबार किया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख खान की 'जवान' के नाम था, जिसने पहले दिन हिंदी में 65.50 करोड़ रुपये कमाए थे।
अब देखने वाली बात होगी कि 'पुष्पा 2' दूसरे दिन क्या कमाल करती है।
फिल्म
फिल्म की कहानी और किरदार
कहानी की बात करें तो पहले भाग में एक आम दिहाड़ी मजदूर रहा पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) चंदन का तस्कर बन चुका है। वह अपने इलाके के लोगों की भलाई के लिए सबकुछ करता है और उनके दिलों का राजा बन जाता है।
'पुष्पा' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके अल्लू 'पुष्पा 2' में अदायगी की नई ऊंचाइयों को छूते नजर आते हैं।
उधर श्रीवल्ली के रूप में रश्मिका मंदाना भी अल्लू के साथ ताल से ताल मिलाती दिखती हैं।