सैफ अली खान पर हमला के बाद कपड़े बदलकर भागा हमलावर, पुलिस ने बनाई 20 टीमें
क्या है खबर?
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच में मुंबई पुलिस जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि हमलावर की उम्र 35-40 वर्ष थी। हमले के बाद उसने कपड़े बदले और फिर फरार हुआ। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच के लिए 20 टीमों का गठन किया है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी को आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन पर देखा गया। रेलवे स्टेशन में लगे CCTV कैमरे में वो दिखाई दिया है।
हमला
नैनी पर हमला और 1 करोड़ रुपये की मांग
15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे हमलावर सीधे सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में पहुंच गया।
बच्चे की देखभाल कर रही नैनी ने उसे कमरे में देखा और उसे रोकने की कोशिश की। हमलावर ने चुप रहने का इशारा करते हुए कहा कि कोई आवाज नहीं और फिर 1 करोड़ रुपये की मांग की। नैनी ने जैसे ही बच्चे को बचाने का प्रयास किया, हमलावर ने उसके हाथों पर ब्लेड से हमला कर दिया।
अकि
नैनी के चिल्लाने के बाद जागे सैफ
नैनी ने पुलिस को बताया कि जब उसे लगा कि अब हमलावर तैमूर अली खान और जेह पर हमला कर सकता है तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।
उसके चिल्लाने के बाद सैफ और उनकी पत्नी करीना कपूर भी नींद से जाग गए। खुद को फंसता देख आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगा। इतने में सैफ अली खान नैनी के पास आए पूछा कि वो कौन था? इसी बीच आरोपी ने उन पर हमला बोल दिया।
जांच
20 टीमों का गठन
सैफ पर हुए हमले का आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है। हमलावर को दबोचने के लिए पुलिस अपने मुखबिरों का इस्तेमाल कर रही है।
हमलावर की तलाश में अब 20 टीमों का गठन किया गया है। हर टीम को अलग-अलग टास्क मिला है। ये भी पता लगाने की कोशिश हो रही है क्या आरोपी का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड था।
जांच टीम हमलावर को पकड़ने के लिए मुखबिरों की मदद के अलावा तकनीक का भी इस्तेमाल कर रही है।
बयान
पुलिस अधिकारी ने जताई हैरानी
पुलिस के मुताबिक हमलावर एक पाइप के जरिए घर में दाखिल हुआ, जिसके आसपास कोई कैमरा नहीं था।
एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने कहा, "हैरानी है कि इतने बड़े बंगले में सुरक्षा का इतना अभाव है। प्रवेश द्वार में कोई गार्ड तैनात नहीं था, जो आने-जाने वाले पर नजर रखे। बिल्डिंग सोसायटी के पास ट्रैक करने के लिए कोई रजिस्टर लॉगबुक तक नहीं थी।"
पिछले दिन पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक टीम के अधिकारी भी सैफ के घर पहुंचे थे।
जानकारी
अब खतरे से बाहर हैं सैफ
सैफ डॉक्टरों की निगरानी में हैं। हालांकि, अब वह खतरे से बाहर हैं। उनकी सर्जरी हो चुकी है। सैफ की रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया है। बीती रात उनकी मां शर्मिला टैगोर लीलावती अस्पताल उनसे मिलने पहुंची थीं।