सुशांत सिंह राजपूत पर इन फिल्मों ने छोड़ी थी गहरी छाप, लगा हीरो बनने का चस्का
क्या है खबर?
छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज भी यादों में जिंदा हैं।
उनकी जिंदगी का अंत भले ही दुखद रहा हो, लेकिन अभिनेता ने अपने लगभग एक दशक लंबे करियर के दौरान पर्दे पर कई यादगार किरदार निभाए।
आज (21 जनवरी) सुशांत जिंदा होते तो अपना 39वां जन्मदिन मना रहे होते।
इस खास मौके पर हम आपको उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो सुशांत को बेहद पसंद थीं।
शुरुआत
....जब पहली बार फिल्मी दुनिया में जगी दिलचस्पी
फिल्मफेयर से सुशांत ने अपनी पसंदीदा फिल्मों के बारे में बात की थी। ये कुछ ऐसी फिल्में थीं, जिन्होंने उनके जीवन पर गहरी छाप छोड़ी थी। इन फिल्मों से सुशांत इतने प्रेरित हुए कि उन्होंने हीरो बनने का फैसला कर लिया।
इस सूची में यूं तो 'अवतार' और 'ग्रेविटि' जैसी हॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं, लेकिन 'जुरासिक पार्क' पहली ऐसी फिल्म थी, जिसने उनका ध्यान फिल्मी दुनिया की ओर आकर्षित किया।
इस फिल्म का सुशांत पर गहरा प्रभाव पड़ा था।
दीवानगी
शाहरुख खान के किरदारों से हुए प्रभावित
वैसे तो सुशांत बचपन से शाहरुख खान से बहुत प्रभावित थे। एक इंटरव्यू में सुशांत ने इस बारे में खुलकर बात की थी।
उन्होंने कहा कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्मों में शाहरुख के किरदार से वह काफी प्रभावित थे। उनके किरदार बिल्कुल वैसे थे, जैसे सुशांत खुद जिंदगी में बनना चाहते थे, लेकिन शाहरुख को देख उनमें हीरो बनने की दिलचस्पी नहीं जागी। सुशांत को केवल उनकी भूमिकाओं से प्यार था।
फैसला
...जब जागी हीरो बनने की इच्छा
हालांकि, जब हीरो बनने की बात आती है तो यह ऋतिक रोशन की फिल्म 'कहो ना प्यार है' थी, जिसे देखकर सुशांत ने अभिनेता बनने का फैसला किया था।
उनके मुताबिक, इस फिल्म में ऋतिक में वो सब कुछ था, जो एक हीरो में होना चाहिए। अच्छी शक्ल-सूरत, अच्छी कद-काठी, अच्छी एक्टिंग, बेहतरीन डांस और शानदार एक्शन।
यह फिल्म और इसका गाना 'सितारों की महफिल' देख सुशांत को पहली बार लगा था, वाह!, मुझे भी हीरो बनना है।
तैयारी
इस फिल्म को देख घर ही शुरू कर दी थी हीरो बनने की तैयारी
'कभी खुशी कभी गम' जब सुशांत ने देखी तो शाहरुख और ऋतिक दोनों ही उन्हें पर्दे पर साथ दिखे।
इस फिल्म के बाद सुशांत फाइनल ईयर में थे और IIT की परीक्षा में बैठने वाले थे। सबकुछ दांव पर लगा था, वहीं ये फिल्म देखने के बाद फिर सुशांत ने पढ़ाई से ब्रेक लेने का मन बना लिया था।
इसके बाद सुशांत ने खुद को आईने में देखा और वह 'सूरज हुआ मध्यम' वाले पोज में लिप सिंक करने लगे।
जानकारी
सुशांत की आखिरी फिल्म
34 साल के सुशांत ने 14 जून, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कहा था । 'दिल बेचारा' सुशांत की आखिरी फिल्म थी, जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थी। कोरोना महामारी की वजह से निर्माताओं ने इसे OTT पर रिलीज किया था।