Page Loader
जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' को मिली नई रिलीज तारीख, नया पोस्टर आया सामने 
जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' को मिली नई रिलीज तारीख (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@thejohnabraham)

जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' को मिली नई रिलीज तारीख, नया पोस्टर आया सामने 

Jan 17, 2025
11:27 am

क्या है खबर?

जॉन अब्राहम पिछली बार फिल्म 'वेदा' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया, लेकिन एक्शन से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जॉन जल्द ही फिल्म 'द डिप्लोमैट' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। अब इस फिल्म की नई रिलीज तारीख का ऐलान हो गया है।

रिलीज तारीख

कब रिलीज होगी यह फिल्म?

'द डिप्लोमैट' पहले 11 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब यह फिल्म 7 मार्च, 2024 को दर्शकों के बीच आएगी। निर्माताओं ने नया पोस्टर साझा कर खुद इसकी पुष्टि की है। 'द डिप्लोमैट' एक भारतीय राजनयिक के पाकिस्तान से भारतीय लड़की को वापस लाने के प्रयासों की सच्ची कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में जॉन इस्लामाबाद में भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जेपी सिंह की भूमिका में नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर