LOADING...
कान्स 2025: चौथी बार रेड कार्पेट पर उतरीं अदिति राव हैदरी, आपने देखा क्या लुक?
रेड कार्पेट पर दिखीं अदिति राव हैदरी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aditiraohydari)

कान्स 2025: चौथी बार रेड कार्पेट पर उतरीं अदिति राव हैदरी, आपने देखा क्या लुक?

May 21, 2025
02:54 pm

क्या है खबर?

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल के 78वें संस्करण का रंगारंग कार्यक्रम फ्रांस में चल रहा है। इस समारोह में लगातार भारतीय सितारे अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। अब इसी क्रम में अदिति राव हैदरी भी कान्स 2025 में शिरकत करने पहुंचीं। अदिति काले और सफेद रंग का शिमरी ऑम्ब्रे बॉडीकॉन गाउन पहनकर कान्स के रेड कार्पेट पर चलती दिखीं। अभिनेत्री का यह लुक उनके प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है।

अदिति

राहुल मिश्रा और चोपर्ड ज्वेल्स ने डिजाइन की अदिति की ड्रेस

अदिति की इस ड्रेस को राहुल मिश्रा और चोपर्ड ज्वेल्स ने डिजाइन किया था, जबकि अभिनेत्री के इस आउटफिट को प्रियंका कपाड़िया बदानी ने स्टाइल किया था। अदिति ने साल 2022 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में कदम रखा था। इसके बाद वह लगातार इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं। यह चौथा मौका है, जब अदिति रेड कार्पेट पर नजर आ रही हैं। बता दें कि अदिति अपनी फिल्म 'फोरी' के प्रीमियर के लिए कान्स पहुंची हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर