
कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या, हाथ में लगी चोट देख परेशान हुए प्रशंसक
क्या है खबर?
ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, अभिनेत्री को हाल ही में मुंबई हवाईअड्डे पर देखा गया था। इस दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या भी उनके साथ मौजूद थीं।
ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के लिए मुंबई से रवाना हो चुकी हैं। इस दौरान उनके हाथ पर चोट लगी देख प्रशंसक परेशान हो गए।
आराध्या को ऐश्वर्या की मदद करते हुए देखा जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Aishwarya at the airport going to Cannes with a broken arm 👸 😍😍
— KAJAL SHARMA 💃 💯 Follow Back (@KAJAL182SHARMA) May 16, 2024
Her professional is not questionable😍
Speed recovery queen 😍#AishwaryaRaiBachchan #AishwaryaRai #GoGreen #VickyKaushal #KiaraAdvani #KartikAaryan #SunilChhetri pic.twitter.com/bj7uotmOEQ
कान्स
कियारा आडवाणी भी हुईं कान्स के लिए रवाना
ऐश्वर्या इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में चार चांद लगाएंगी। इससे पहले वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्य के तौर पर भी शामिल हो चुकी हैं।
उनके अलावा अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी इस आयोजन में शामिल होने वाली हैं।
कियारा आडवाणी कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। वह भी मुंबई से रवाना हो चुकी हैं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इसका एक्सक्लूसिव कंटेंट फ्रांस में फ्रांस टेलीविजन पर उपलब्ध होगा।