
IMDb के मुताबिक ये हैं इस साल की 5 बहुप्रतीक्षित फिल्में
क्या है खबर?
इस साल कई ऐसी फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं, जिनका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। बॉलीवुड से साउथ तक की कई फिल्में रिलीज की राह पर खड़ी हैं।
कई बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा देखने को मिलेगा।
साउथ के स्टार ऋषभ शेट्टी से लेकर ऋतिक रोशन तक कई सितारे बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे।
आइए इंटरनेट मूवी डाटाबेस (IMDb) के हिसाब से इस साल की 5 बहुप्रतीक्षित फिल्मों के बारे में जानें।
#1
कांतारा: चैप्टर 1
छोटे बजट में बनी दक्षिण भारतीय फिल्म 'कांतारा' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसे मिली इतनी बड़ी सफलता से हर कोई हैरान था। इस फिल्म ने ऋषभ शेट्टी को रातों-रात स्टार बना दिया था। फिल्म की कहानी से लेकर कलाकारों के अभिनय तक की जमकर तारीफ हुई थी।
अब ऋषभ अपनी इस फिल्म का प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' लेकर आ रहे हैं।
IMDb की इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में यह पहले स्थान पर है, जो 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
#2
'ठग लाइफ'
कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' को इस सूची में दूसरा स्थान मिला है। कुछ ही दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।
हालांकि, फिल्म मेंं कमल के इंटीमेट सीन पर बवाल भी खूब हुआ, लेकिन उनकी एक्शन अवतार लोगों को बेहद पसंद आया। 'ठग लाइफ' का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। एआर रहमान ने फिल्म में संगीत दिया है।
यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
#3
'सितारे जमीन पर'
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का 13 मई को ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने प्रशंसकों का दिल खुश कर दिया था।
इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं, वहीं चर्चा है इसमें 150 दिव्यांग युवा पर्दे पर एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे।
3 साल के इंतजार के बाद आमिर 20 जून, 2025 को 'सितारे जमीन पर' लेकर आ रहे हैं।
IMDb के हिसाब से ये इस साल की तीसरी बहुप्रतीक्षित फिल्म है।
#4 और #5
'वॉर 2' और 'कुली'
'वॉर 2' को IMDb की सूची में चौथा स्थान मिला है। पिछले दिनों जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ। इसके जरिए एनटीआर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन की जोड़ी कियारा आडवाणी संग बनी है।
उधर रजनीकांत फिल्म 'कुली' लेकर आ रहे हैं, जिसमें आमिर खान का कैमियो भी है। यह IMDb की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची में 5वें स्थान पर विराजमान है।
ये दोनों फिल्में 14 अगस्त को रिलीज होंगी।