
आशिम गुलाटी कौन हैं? जो नसीरुद्दीन शाह संग 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' में आएंगे नजर
क्या है खबर?
नसीरुद्दीन शाह और धर्मेंद्र मौजूदा वक्त में वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' को लेकर चर्चा में हैं, जो 3 मार्च को ZEE5 पर दस्तक देगी।
इसमें अदिती राव हैदरी और आशिम गुलाटी भी हैं।
दिल्ली में पैदा हुए आशिम ने अपने 8 साल के करियर में काफी संघर्ष किया है। जब उन्हें नसीरुद्दीन संग काम करने का मौका मिला तो उन्होंने तुरंत हां कह दिया।
ऐसे में दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आशिम गुलाटी कौन हैं?
आशिम
8 सालों में आशिम को नहीं मिली पहचान
आशिम ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में सीरियल 'गुलमोहर ग्रैंड' से की थी। हालांकि, उन्हें नील गुजराल के रूप में पसंद नहीं किया गया।
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और नेहा शर्मा के साथ 'तुम बिन 2' में दिखाई दिए, लेकिन यह सिनेमाघरों में फ्लॉप रही।
फिर उन्होंने टीवी की दुनिया में वापसी की और 'ये है आशिकी', 'दिल संभल जा जरा' और 'कर्ण संगिनी' जैसे धारावाहिक में काम किया, लेकिन पहचान हासिल करने में विफल रहे।
ताज
सलीम के किरदार में नजर आएंगे आशिम
जब न फिल्में चलीं और न ही सीरियल तो आशिम ने OTT की ओर रुख किया और वह साल 2020 में 'हॉस्टेजेज' में नजर आए, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
अब आशिम बड़े- बड़े सितारों के साथ वेब सीरीज 'ताजः डिवाइडेड बाय ब्लड' में दिखाई देंगे।
वह सलीम के किरदार में नजर आएंगे।
यह मुगलकाल पर आधारित एक काल्पनिक शो है, जिसमें उस दौर की कुछ सच्ची घटनाओं को भी दिखाया जाएगा।