कियारा आडवाणी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
क्या है खबर?
बॉलीवुड की दुनिया में अपने अभिनय और खूबसूरती के दम पहचान बनाने वाली कियारा आडवाणी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
'शेरशाह' और 'भूल भुलैया 2' जैसी सफल फिल्मों के बाद वह एक के बाद एक प्रोजेक्ट साइन कर रही हैं। जहां उन्होंने कई अभिनेत्रियों से प्रतिसपर्धा कर 'डॉन 3' अपनी झोली में डाली, वहीं अब उनके हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है।
खबरों की मानें तो कियारा 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं।
मौजूद
'वुमेन इन सिनेमा गाला' डिनर में मौजूद होंगी कियारा
बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कियारा 14 मई से फ्रांस में शुरू होने जा रहे 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा होंगी। अभिनेत्री रेड सी फिल्म फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'वुमन इन सिनेमा गाला' डिनर में भारत की ओर से मौजूदगी दर्ज करेंगी।
इसकी डिनर की मेजबानी कान्स में वैनिटी फेयर द्वारा की जाएगी। इस कार्यक्रम में दुनियाभर से 6 प्रतिभाशाली महिलाएं एक साथ आती हैं। यह मनोरंजन क्षेत्र में उनके दिए योगदान के सम्मान में रखा जाता है।
जानकारी
ये अभिनेत्रियां भी होंगी शामिल
कियारा के अलावा दिग्गज अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और 'हीरामंडी' की अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी इस आयोजन में शामिल होने वाली हैं। इतना ही नहीं साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों तक धमाल मचाने वाली शोभिता धुलिपाला भी रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाएंगी।
जलवा
'कान्स' में दिखेगा भारत का जलवा
'कान्स फिल्म फेस्टिवल' इस बार भारत के लिए बेहद खास होने वाला है। पूरे 30 साल बाद किसी भारतीय फिल्म ने इसमें जगह बनाई है। दरअसल, पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' कान्स के लिए चुनी गई है।
इसके अलाव फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के छात्रों की शॉर्ट फिल्म 'सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो' को इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है।
डेट
कब और कहां होगा 'कान्स फिल्म फेस्टिवल'?
कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन आज यानी 14 मई, 2024 से 25 मई, 2024 तक फ्रांस में होने वाला है, जिसमें देश-विदेश की हस्तियां मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
देश-विदेश के सभी फिल्मकार और कलाकार इसके 77वें संकरण में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। सभी अपनी-अपनी फिल्मों का प्रतिनिधित्व करने पहुंचेंगे।
इस फिल्म फेस्टिवल में विश्व से चुंनिंदा फिल्म्स और डॉक्यूमेट्री की स्क्रीनिंग होती है, साथ ही कलाकारों को सम्मानित भी किया जाता है।
फिल्में
इन फिल्मों में धमाल मचाएंगी कियारा
कियारा की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही साउथ अभिनेता राम चरण के साथ राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगी। इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी राम के साथ बनी है।
इसके अलावा कियारा के पास ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' है।
अभिनेत्री फरहान अख्तर नके निर्देशन में बनने जा रही 'डॉन 3' में भी अभिनय करेंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे।