कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखेगी 'औरों में कहां दम था' की झलक, निर्माता ने जताई खुशी
क्या है खबर?
आज (14 मई) से कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वे संस्करण का आगाज हो चुका है, जो 25 मई तक चलने वाला है।
यह सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े और बहुप्रतीक्षित आयोजनों में से एक है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में अजय देवगन और तब्बू की आगामी रोमांटिक म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म 'औरों में कहां दम था' की पहली झलक दिखाई जाएगी।
कान्स के भारत पवेलियन में फिल्म की देखने को मिलेगी। इसकी तारीख भी सामने आ चुकी है।
बयान
श्रेयांस हीरावत ने जताई खुशी
अजय और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' की स्नीक पीक कान्स में 17 मई को विशेष रूप से दिखाई जाएगी।
इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। श्रेयास हीरावत इस फिल्म के निर्माता हैं।
उन्होंने कहा, "मैं अपनी अगली कुछ दिलचस्प फिल्मों के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में मौजूद रहूंगा। विशेष रूप से कान प्रतिनिधियों के लिए भारत पवेलियन में 'औरों में कहां दम था' की एक झलक साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।"
कान्स
ऐश्वर्या वापसी को तैयार और अदिति भी लगाएंगी चार चांद
इस साल कान्स पिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय चार चांद लगाएंगी। इससे पहले वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्य भी शामिल हो चुकी हैं।
उनके अलावा 'हीरामंडी' की अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी इस आयोजन में शामिल होने वाली हैं।
फेस्टिवल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, कान्स फिल्म फेस्टिवल का एक्सक्लूसिव कंटेंट फ्रांस में फ्रांस टेलीविजन पर उपलब्ध होगा।
Brut के जरिए इसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रीमियर होगा। फेस्टिवल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।