भूषण कुमार लेकर आ रहे एक पैन-इंडिया फिल्म, 'अमरन' के निर्देशक राजकुमार पेरियासामी से मिलाया हाथ
क्या है खबर?
टी-सीरीज के मालिक और निर्माता भूषण कुमार अपनी अगली फिल्म की तैयार में जुट गए हैं।
वह एक पैन-इंडिया फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसके लिए भूषण ने तमिल सिनेमा के जाने-माने निर्देशक राजकुमार पेरियासामी के साथ हाथ मिलाया है।
वह पिछली बार शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी के साथ फिल्म 'अमरन' लेकर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
यह भूषण और राजकुमार के बीच पहला सहयोग है, जिसे लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।
फिल्म
2025 के अंत में शुरू होगा काम
भूषण और राजकुमार की पैन-इंडिया फिल्म पर काम 2025 के अंत तक शुरू होने वाला है। दोनों की मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
'रेड 2', 'मेट्रो... इन दिनों' और 'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज के बाद भूषण अपनी पैन-इंडिया फिल्म पर काम करने वाले हैं।
फिलहाल इस फिल्म की स्टार कास्ट का खुलासा नहीं किया गया है। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
BHUSHAN KUMAR TEAMS UP WITH 'AMARAN' DIRECTOR RAJKUMAR PERIASAMY FOR PAN-INDIA PROJECT... Producer #BhushanKumar announces collaboration with acclaimed #Tamil filmmaker #RajkumarPeriasamy [director of the Blockbuster #Amaran] for a PAN-India film.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 6, 2025
The project is scheduled to… pic.twitter.com/XuaEyLMkTL