
सनी देओल की 'बॉर्डर 2' बनेगी भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी वॉर ड्रामा फिल्म, शूटिंग शुरू
क्या है खबर?
जब से फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल 'बॉर्डर 2' बनने का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। वे फिल्म के हर छोटे-बड़े अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं।
सनी देओल के साथ इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन भी नजर आएंगे। आखिरकार अब फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
अनुराग सिंह ने 'बॉर्डर 2' के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। आइए बताते हैं यह फिल्म कब रिलीज होगी।
बॉर्डर 2
23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी फिल्म
निर्माता-निर्देशक 'बॉर्डर 2' के रूप में भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी वॉर ड्रामा फिल्म बनाने वाले हैं। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'बॉर्डर' 1997 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी।
इसमें सनी के साथ सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म की शूटिंग शुरू
🎥 The cameras are rolling for Border 2! 🌟 With Sunny Deol, Varun Dhawan, Diljit Dosanjh and Ahan Shetty leading the charge, this Anurag Singh directorial, powered by cinematic legends Bhushan Kumar, JP Dutta and Nidhi Dutta promises action, drama, and patriotism like never…
— T-Series (@TSeries) December 24, 2024