
बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां जानती हैं चार से ज्यादा भाषाएं
क्या है खबर?
ज्यादातर बॉलीवुड अभिनेत्रियां हर क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाती हैं।
कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने हिंदी फिल्मों साथ ही कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम करके दिखाया है कि वो कितनी प्रतिभाशाली हैं।
बता दें कि बॉलीवुड में कुछ ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जो एक दो नहीं बल्की चार से ज्यादा भाषाएं बोलने में माहिर हैं।
आज हम आपको बॉलीवुड की पांच ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे, जो फर्राटे से चार से ज्यादा भाषाएं बोल सकती हैं।
#1
ऐश्वर्या राय: नौ भाषाएं
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। यही वजह है कि ऐश्वर्या के भारत के साथ ही पूरी दुनिया में फैंस हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐश्वर्या सबसे ज्यादा भाषाएं बोलने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री हैं।
ऐश्वर्या फर्राटेदार हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, मराठी, तेलुगू, तुलु, कन्नड़ और उर्दू सहित कुल नौ भाषाएं बोल सकती हैं।
इसके साथ ही वो थोड़ी बहुत स्पेनिश भी बोल सकती हैं।
#2
असिन थोट्टुमकल: सात भाषाएं
'गजनी' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री असिन थोट्टुमकल को किसी पहचान की जरुरत नहीं है।
असिन ने हिंदी के साथ ही कई दूसरी भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है।
वर्तमान में असिन बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अन्य भाषाओं की फिल्मों में वो अक्सर दिखती रहती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असिन फर्राटेदार हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, इटालियन और फ्रेंच सहित कुल सात भाषाएं बोल सकती हैं।
#3
तापसी पन्नू: छह भाषाएं
वर्तमान में बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने पिछले कुछ सालों में साबित किया है कि वो किसी भी तरह के रोल को बेहतर तरह से निभा सकती हैं।
तापसी ने बॉलीवुड के साथ ही कई बेहतरीन साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है।
इसलिए, तापसी के पूरे भारत में करोड़ों फैंस हैं।
जानकारी के अनुसार, घुंघराले बालों वाली तापसी फर्राटेदार हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और मलयालम सहित कुल छः भाषाएं बोल सकती हैं।
#4
विद्या बालन: छह भाषाएं
बेहतरीन एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है।
तमिल परिवार में जन्मी विद्या ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है।
छोटे पर्दे से शुरुआत करने वाली विद्या ने बाद में बॉलीवुड में डेब्यू किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विद्या फर्राटेदार हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, बंगाली, मराठी और मलयालम सहित कुल छह भाषाएं बोल सकती हैं।
#5
वाणी कपूर: पांच भाषाएं
'शुद्ध देसी रोमांस' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री वाणी कपूर ने भले ही बॉलीवुड में ज्यादा सफलता न पायी हो, लेकिन उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है।
वाणी ने बॉलीवुड के साथ ही तमिल फिल्म में भी काम किया है।
आने वाले समय में वाणी 'बेल बॉटम' और 'शमशेरा' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाई देंगी।
आपको बता दें कि वाणी फर्राटेदार हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और फ्रेंच सहित कुल पांच भाषाएं बोल सकती हैं।