
अनिल कपूर के जन्मदिन पर फिल्म 'सूबेदार' से उनकी पहली झलक आई सामने, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर आज यानी 24 दिसंबर को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर प्रशंसकों को तोहफा मिला है।
दरअसल, फिल्म 'सूबेदार' से उनकी पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।
निर्माताओं ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अनिल हाथों में बंदूक लिए जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान सुरेश त्रिवेणी ने संभाली है। दोनों के बीच यह पहला सहयोग है।
सूबेदार
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फिल्म
'सूबेदार' में अभिनेत्री राधिका मदान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
निर्माताओं ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'एक विशेष दिन एक विशेष घोषणा की मांग करता है।'
बता दें कि अनिल पिछली बार दिव्या खोसला कुमार के साथ फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' में नजर आए थे, जिसमे उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
A special day calls for a special announcement 🎂 #Subedaar, new movie, coming soon@AnilKapoor #RadhikkaMadan @sureshtriveni78 @vikramix @PrimeVideoIN @Abundantia_Ent @openingimage @akfcnetwork #PrajwalChandrashekar @saurabhtop #EeshaDanait #RaviTiwari pic.twitter.com/T7EdCuG9lp
— prime video IN (@PrimeVideoIN) December 24, 2024