
भूषण कुमार की फिल्म 'बुल' में शाहिद कपूर की एंट्री, पहली बार पहनेंगे सेना की वर्दी
क्या है खबर?
शाहिद कपूर के पास काम की कमी नहीं है। खासकर फिल्म 'कबीर सिंह' की रिलीज के बाद से उनके पास लगातार बड़ी फिल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं।
शाहिद के खाते से एक से बढ़कर एक फिल्में जुड़ी हैं और अब एक और फिल्म उनके हाथ लग गई है। दरअसल, शाहिद को अब निर्माता भूषण कुमार की अगली एक्शन से लबरेज फिल्म 'बुल' के लिए चुना गया है।
आइए जानते हैं कैसी होगी फिल्म और कैसा होगा शाहिद का किरदार।
पुष्टि
फिल्म में दिखेगा जबरदस्त एक्शन
शाहिद कपूर पिछले कई दिनों से भूषण कुमार के साथ फिल्म में काम करने को लेकर चर्चा में थे और अब खुद शाहिद ने इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी है।
उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में कहा, "फिल्म बुल में आपको ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलेगा। यह ब्रिगेडियर बुलसारा के जीवन पर आधारित है।"
इस फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर करेंगे। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म होगी। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है।
किरदार
पैराट्रूपर की भूमिका में दिखेंगे शाहिद
शाहिद ने बताया, "मैं पहली बार एक पैराट्रूपर की भूमिका निभाऊंगा, जो अपनी सटीकता और बहादुरी के लिए प्रतिष्ठित है। वह अपने लड़कों को एक ऐतिहासिक और नि:स्वार्थ मिशन पर ले जाता है। एक पैराट्रूपर की भूमिका निभाना मेरे लिए सचमुच सौभाग्य की बात है।"
पैराट्रूपर एक सैन्य पैराशूटिस्ट होता है, जिसे एक निर्धारित स्थान पर उतरने के लिए पैराशूट का इस्तेमाल कर विमानों से कूदने की ट्रेनिंग मिली होती है। युद्ध के दौरान यह ट्रेनिंग बहुत काम आती है।
बयान
क्या बोले फिल्म के निर्माता भूषण कुमार?
भूषण कुमार ने कहा, "मैं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'कबीर सिंह' के शानदार प्रदर्शन के बाद शाहिद संग दोबारा काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। हम दर्शकों के बीच एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म लाने के लिए तैयार हैं।"
उन्होंने कहा, "अमर बुटाला और गरिमा मेहता संग मैं पहली बार काम कर रहा हूं। हमें उम्मीद है कि हमारी कड़ी मेहनत एक बेहतर सिनेमा के रूप में बाहर आएगी। अगले साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।"
खुशी
अमर बुटाला और गरिमा मेहता ने भी जताया उत्साह
फिल्म के सह-निर्माता अमर बुटाला ने कहा, "यह फिल्म उन सैनिकों को समर्पित है, जो बड़ी बहादुरी से देश में हो रही खलबली को संभाल देश के आधिपत्य को बनाए रखते हैं। मैं टी-सीरीज और शाहिद संग काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।"
गरिमा मेहता ने कहा, "हमें बहुत खुशी है कि हम हमारे सैनिकों की कहानी दर्शकों के बीच पेश करने में सक्षम हैं। यह एक अविश्वसनीय कहानी है, जिसका विषय देशभर के दर्शकों को जरूर आकर्षित करेगा।"
आगामी फिल्में
शाहिद की ये फिल्में भी हैं लाइन में
शाहिद फिल्म 'जर्सी' में एक क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे। वह सुजॉय घोष की एक फिल्म और नेटफ्लिक्स की ऑपरेशन कैक्टस पर आधारित एक फिल्म में भी नजर आएंगे।
शाहिद मशहूर लेखक अमीश त्रिपाठी के एक उपन्यास पर आधारित फिल्म में काम कर रहे हैं।
वह निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली पौराणिक फिल्म 'कर्ण' और अली अब्बास जफर की अगली फिल्म में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। राज और डीके की वेब सीरीज भी शाहिद के खाते से जुड़ी है।