
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक एसपी जननाथन का निधन
क्या है खबर?
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक एसपी जननाथन का आज सुबह कार्डियक अरेस्ट होने के बाद निधन हो गया है।
निर्देशक जननाथन गंभीर अवस्था में चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे।
7 मई, 1959 को तमिलनाडु में जन्मे जननाथन ने 2003 में तमिल फिल्म 'इयार्कई' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
इस फिल्म को 51वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म (तमिल) का पुरस्कार मिला था।
जानकारी
जननाथन को हुआ था ब्रेन हेमरेज
61 वर्षीय जननाथन ने चेन्नई के एक अस्पताल में आज सुबह 10:07 बजे अंतिम सास ली।
खबरों की मानें तो अभी वह आगामी फिल्म 'लाबम' के संपादन में व्यस्त थे।
हाल में उनके एक सहायक जब उनके घर पहुंचे, तो वो बेहोश अवस्था में पाए गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
डॉक्टरों की एक टीम ने तत्काल उनका इलाज शुरू कर दिया था। जांच रिपोर्ट में जननाथन को ब्रेन हेमरेज की पुष्टि हुई थी।
सूचना
विजय सेतुपति और श्रुति हासन की फिल्म को लेकर चर्चा में थे जननाथन
जननाथन ने तमिल सिनेमा में 'ई' (2006), 'पेरानमई' (2009) और 'पुरम्पोकू एंगिरा पोधुवुदामई' (2015) में बतौर निर्देशक और डायलॉग राइटर काम किया था। 'भूलोहम' (2015) के डायलॉग को भी उन्होंने लिखे थे।
फिलहाल वो विजय सेतुपति और श्रुति हासन की फिल्म 'लाबम' को लेकर चर्चा में थे।
इस फिल्म का निर्देशन उन्होंने ही किया था। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही जननाथन दिवंगत हो चुके हैं। उनकी फिल्म की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है।
श्रद्धांजलि
विजय और श्रुति ने जननाथन को दी श्रद्धांजलि
जननाथन के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और फिल्म जगत के कलाकार अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
उनकी अधूरी फिल्म 'लाबम' के अभिनेता विजय ने उन्हें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'लव यू सर।'
वहीं, श्रुति ने भी सोशल मीडिया पर जननाथन के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। श्रुति ने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'जननाथन सर को अलविदा कहते हुए मन भारी हो रहा है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए श्रुति का ट्विटर पोस्ट
It is with the heaviest Heart that We say good bye to #SPJananathan sir - it was a pleasure working with you sir Thankyou for your wisdom and kind words you will always be in my thoughts ! My deepest condolences to his family 🙏 pic.twitter.com/Ox1Ag0EEYE
— shruti haasan (@shrutihaasan) March 14, 2021