गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 में 'एमिलिया पेरेज' का जलवा, जानिए किसने किस श्रेणी में मारी बाजी
क्या है खबर?
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 का इंतजार दुनियाभर के मनोरंजन प्रेमियों को था, जिसका आगाज कैलिफोर्निया में रविवार की शाम हुआ।
इस साल शो में भारत की उम्मीद डायरेक्टर पायल कपाड़िया से जुड़ी थी, जिनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को 2 अलग-अलग श्रेणियों में नामांकन मिला था, लेकिन फिल्म किसी भी श्रेणी में पुरस्कार नहीं जीत पाई और भारत के हाथ निराशा लगी।
आइए जानें इस बार किस अभिनेता, अभिनेत्री फिल्म और निर्देशक सहित किस-किस ने बाजी मारी है।
रिकॉर्ड
'एमिलिया पेरेज' का बोलबाला
एक ओर भारत की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' जैसी फिल्मों काे हराकर फ्रेंच फिल्म 'एमिलिया पेरेज' ने 'बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर' श्रेणी में पुरस्कार अपने नाम किया, वहीं इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म - म्यूजिकल/ कॉमेडी श्रेणी में अपनी जीत दर्ज की।
फिल्म के गाने 'एल मल' ने भी सर्वश्रेष्ठ गाना- मोशन पिक्चर-की श्रेणी में गोल्डन ग्लोब अपने नाम किया।
बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्टर-मोशन पिक्चर की श्रेणी में इसी फिल्म के लिए जो सल्डाना ने जीता।
पुरस्कार
'द ब्रूटलिस्ट' ने भी बिखेरा जलवा
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-मोशन पिक्चर-ड्रामा की श्रेणी में अभिनेता एड्रियन ब्रॉडी ने 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए पुरस्कार अपने नाम किया है, वहीं इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब ब्रैडी कॉर्बेट ने जीता।
बता दें कि सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में भारत से पायल कपाड़िया को भी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' के लिए नामांकन मिला था, लेकिन वह इस दोड़ से बाहर हो गईं।
उधर ड्रामा श्रेणी में भी बेस्ट पिक्चर का खिताब 'द ब्रूटलिस्ट' को मिला।
सीरीज
'शोगन' भी खूब चर्चा में रही
'शोगन' बेस्ट ड्रामा सीरीज बनी। इसके लिए बेस्ट टीवी फीमेल एक्टर ड्रामा सीरीज की श्रेणी में अन्ना सवाई तो बेस्ट टीवी मेल एक्टर- ड्रामा सीरीज की श्रेणी में हिरोयुकी सनाडाने ने पुरस्कार जीता। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-टीवी का खिताब इसी सीरीज के लिए तादानोबू असानो को मिला।
'हैक्स' बेस्ट म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज बनी तो सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट का पुरस्कार 'विक्ड' ने जीता।
बेस्ट मेल एक्टर-लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टीवी मोशन पिक्चर की 'बेबी रेनडियर' विजेता बनी।
जीत
डेमी मूर को मिला अपना पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार
डेमी मूर करीब 45 साल से हॉलीवुड में काम कर रही हैं। उन्होंने बेस्ट फीमेल एक्टर मोशन पिक्चर- म्यूजिकल/कॉमेडी की श्रेणी में 'द सब्सटेंस' के लिए पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता है।
बेस्ट एनिमेटेड मोशन पिक्चर का पुरस्कार 'फ्लो' को मिला।
बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडियन ऑन टीवी का खिताब अली वोंग ने तो बेस्ट स्क्रीनप्ले-मोशन पिक्चर का पुरस्कार पीटर स्ट्रॉघन ने 'कॉनक्लेव' के लिए जीता।
बेस्ट फीमेल एक्टर मोशन पिक्चर- ड्रामा फर्नांडा टोरेस ने 'आई एम स्टिल हीयर' के लिए जीता।