LOADING...
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की 'परम सुंदरी' की रिलीज तारीख का ऐलान, पहली झलक जारी 
'परम सुंदरी' की रिलीज तारीख का ऐलान

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की 'परम सुंदरी' की रिलीज तारीख का ऐलान, पहली झलक जारी 

Dec 24, 2024
02:13 pm

क्या है खबर?

जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा आने वाले दिनों में कई फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। उनकी फिल्मों की सूची में 'परम सुदंरी' भी कतार में हैं, जिसमें उनकी जोड़ी पहली बार अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ बनी है। आखिरकार अब 'परम सुदंरी' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। फिल्म से सिद्धार्थ और जाह्नवी की पहली झलक भी सामने आ गई है। आइए बताते हैं यह फिल्म कब रिलीज होगी।

कहानी

कैसी होगी फिल्म की कहानी 

'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ दिल्ली के एक अमीर या कहें बड़े कारोबारर का किरदार निभा रहे हैं। उधर जाह्नवी एक ऐसी लड़की (परम सुंदरी) के किरदार में हैं, जो केरल से ताल्लुक रखती है और पेशे से एक कलाकार है, जो अपनी परंपराओं व उसूलों की पक्की है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे 2 एकदम अलग-अलग मिजाज के लोग एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। यह फिल्म उनकी प्रेम कहानी पर केंद्रित होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

रिलीज तारीख

25 जुलाई, 2025 को रिलीज होगी फिल्म

'परम सुंदरी' 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिनेश विजान इसके निर्माता हैं। तुषार जलोटा इस फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल सिद्धार्थ के साथ दिल्ली में शुरू होगा। इसके बाद केरल में कुछ हिस्से की शूटिंग की जाएगी। बची हुई शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में होगी, जहां 2 बड़े सेट बनाए जाएंगे। एक सेट पर दिल्ली का एक आलीशान बंगला बनाया जाएगा, जबकि दूसरा सेट केरल के पारंपरिक घर की तरह होगा।