
आत्महत्या की कोशिश के बाद अभिनेत्री विजयलक्ष्मी अस्पताल में भर्ती, इन नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरें आ रही हैं। कई हस्तियों को आत्महत्या करने के मामले सामने आ चुके हैं। अब खबर आई है कि तमिल फिल्मों की मशहूर अदाकारा विजयलक्ष्मी ने भी हाल ही में आत्महत्या करने की कोशिश की है।
इसके बाद उन्हें तुरंत चेन्नई के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। इससे पहले विजयलक्ष्मी ने अभिनेता से राजनेता बने सीमान और हरि नाडर की पार्टी के लोग उन्हें बहुत परेशान कर रहे हैं।
तनाव
पिछले चार महीनों तनाव में हूं- विजयलक्ष्मी
हाल ही में अभिनेत्री ने एक वीडियो भी जारी किया था। जिसमें वह कह रही थी कि यह उनका आखिरी वीडियो है।
उन्होंने कहा, 'मैं सीमान और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की वजह से पिछले चार महीनों से तनाव में हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपनी मां और बहन की वजह से अब तक जीने की कोशिश कर रही थी, लेकिन हाल ही मे हरि नाडर ने मुझे मीडिया के सामने अपमानित कर दिया है।'
बल्ड प्रेशर
वीडियो बनाने से पहले ही ब्लड प्रेशर की गोलियां खा चुकी थीं विजयलक्ष्मी
विजयलक्ष्मी ने वीडियो में कहा, 'मैंने अपनी ब्लड प्रेशर की गोलियां पहले ही खा चुकी हूं। इसलिए कुछ ही देर में मेरा ब्लड प्रेशर गिरने लगेगा और मैं मर जाऊंगी।'
उन्होंने कहा, 'मेरा यह वीडियो देख रहे मैं अपने फैंस को बताना चाहूंगी कि सीमान ने मुझे सिर्फ इसलिए टॉर्चर किया क्योंकि मैं कर्नाटक में पैदा हुई थी। एक महिला के तौर पर मैंने सबकुछ करने की कोशिश कर ली, लेकिन अब मुझसे यह प्रेशर नहीं संभाला जा रहा।'
निवेदन
विजयलक्ष्मी ने किया फैंस ने निवेदन
फिल्म 'फ्रेंड्स' की अभिनेत्री ने आगे कहा, 'पिल्लई कम्यूनिटी की हूं जिससे LTTE के लीडर प्रभाकरण थे। आज सीमन जो भी है वह सिर्फ प्रभाकरण की वजह से हैं। लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर लगातार मुझे परेशान करना शुरु कर दिया है।'
विजयलक्ष्मी ने कहा, 'मैं अपने फैंस से निवेदन करती हूं कि सीमन को बचने मत देना। उसे कभी जमानत नहीं मिलनी चाहिए। मेरी मौत सभी की आंखे खोलने वाली होनी चाहिए।'
मदद
वीडियो देख तुरंत मदद के लिए पहुंची बहन ऊषा और अभिनेत्री गायत्री
फेसबुक पर विजयलक्ष्मी का वीडियो देखने के बाद उनकी बहन ऊषा और अभिनेत्री गायत्री रघुराम तुरंत उनके घर पहुंचे और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। गायत्री ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि विजयलक्ष्मी की हालत अब स्थिर है।
रविवार को ऊषा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नाम तमिलर काची के नेता सीमान ने उनकी बहन को इतना परेशान कर दिया कि वह आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाने को मजबूर हो गईं।
रिलेशनशिप
दो साल रिलेशनशिप में रह चुके हैं विजयलक्ष्मी और सीमान
ऊषा ने बताया, 'एक वक्त था जब विजयलक्ष्मी और सीमान रिलेशनशिप में थी। इनका रिश्ता दो सालों तरक चला। सीमान ने उनसे शादी का वादा भी किया था। लेकिन अपनी राजनीति पार्टी बनाने के बाद सबकुछ बदल गया।'
ऊषा ने कहा, 'सीमान और उनकी पार्टी के लोग कई सालों से मेरी बहन को परेशान कर रहे हैं। हमारी हरी नाडर से कोई दुश्मनी नहीं है। उसे सीमान ने हमारे खिलाफ भड़काया है।'
शिकायत
सीमान के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
ऊषा ने आगे बताया, 'कुछ दिन पहले ही हरी नाडर ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह कह रहा था कि अगर मेरी बहन ने सीमान के खिलाफ बोलना बंद नहीं किया तो वह उसकी जुबान काट देगा।'
बता दें कि अब चेन्नई के अड्यार के मजिस्ट्रेट ने विजयलक्ष्मी का बयान दर्ज कर लिया है। इसके बाद अड्यार पुलिस स्टेशन में सीमान के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है।