रितेश देशमुख और फरदीन खान की फिल्म 'विस्फोट' में शामिल हुईं क्रिस्टल डिसूजा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और फरदीन खान काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'विस्फोट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है।
लंबे समय बाद फरदीन इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। अब फिल्म से जुड़ी एक रोचक जानकारी सामने आई है। उभरती हुई अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा का नाम भी इस फिल्म से जुड़ गया है।
वह फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
रिपोर्ट
फरदीन के अपोजिट भूमिका में दिखेंगी क्रिस्टल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस्टल जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें फरदीन के अपोजिट भूमिका के लिए कास्ट किया गया है।
उन्होंने फिल्म को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की है।
क्रिस्टल ने कहा, "इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है। इसकी स्क्रिप्ट मजेदार है। जब मैंने कहानी सुनी, तो मुझे तुरंत पता चल गया कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए।"
कहानी
मुंबई के डोंगरी इलाके के इर्दगिर्द होगी फिल्म
क्रिस्टल ने आगे कहा, "मुझे रितेश ऑनस्क्रीन हमेशा बहुत पसंद आए हैं। वह अपने किरदार के लिए शानदार तरीके से अप्रोच करते हैं। फरदीन बेहतरीन हैं जिन्हें हमने कई फिल्मों में मिस किया है। मुझे पता है इस फिल्म पर काम करना किसी फन राइड से कम नहीं होगा।"
इस फिल्म की कहानी मुंबई के डोंगरी इलाके और शहर के गगनचुंबी इमारतों के इर्गगिर्द घूमती है। फिल्म में रितेश और फरदीन एक-दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे।
डेब्यू फिल्म
फिल्म 'चेहरे' से क्रिस्टल ने किया डेब्यू
टीवी की दुनिया में शोहरत हासिल करने के बाद क्रिस्टल बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। उन्होंने फिल्म 'चेहरे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं।
कूकी गुलाटी जिन्होंने हाल में अभिषेक बच्चन अभिनीत 'द बिग बुल' का निर्देशन किया है, वह फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। संजय गुप्ता की व्हाइट फेदर फिल्म्स और भूषण कुमार की टी-सीरीज फिल्म का निर्माण करेगी।
जानकारी
आखिरी बार 2010 में आई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में दिखे थे फरदीन
यह 2012 में आई वेनेज़ुएला फिल्म 'रॉक, पेपर, सीजर' की रीमेक होगी। इससे पहले रितेश और फरदीन ने 2007 में आई फिल्म 'हे बेबी' में काम किया था।
फरदीन को आखिरी बार 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
'विस्फोट' में फरदीन टैक्सी ड्राइवर और एक पूर्व ड्रग डीलर की भूमिका में नजर आएंगे। रितेश फिल्म में एक कमर्शियल एयरलाइन पायलट की भूमिका निभाएंगे।