रिलीज़ के दूसरे ही दिन तमिल रॉकर्स ने ऑनलाइन लीक की अमिताभ और तापसी की 'बदला'
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 08 मार्च के दिन रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की 'बदला' को लोगों द्वारा ख़ूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म को समीक्षकों द्वारा भी ख़ूब सराहा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म बहुत अच्छी चल रही है तो कमाई भी ख़ूब कर सकती है। लेकिन रिलीज़ के दूसरे दिन ही देश की सबसे बड़ी पायरेसी वेबसाइट तमिल रॉकर्स ने 'बदला' को ऑनलाइन लीक कर दिया है।
स्पेनिस फिल्म 'द इनविजिबल गेस्ट' का रिमेक है 'बदला'
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ और तपसी की 'बदला' का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है। इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। यह स्पेनिस हिट फिल्म 'द इनविजिबल गेस्ट' की आधिकारिक रिमेक है। 08 मार्च को रिलीज़ होने के कुछ समय बाद ही यह पायरेसी वेबसाइट तमिल रॉकर्सपर पर ऑनलाइन डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गई है।
तापसी और अमिताभ की साथ में है दूसरी फिल्म
'बदला' की कहानी काफ़ी रोचक है। इसमें एक लड़की ख़ून के इल्ज़ाम में फँस जाती है और वक़ील उसे बचाने के लिए उससे कहानी जानने की कोशिश करता है। फिल्म में अमिताभ और तापसी के अलावा प्रकाश राज, मानव कौल, पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित सामाजिक थ्रिलर 'पिंक' के बाद तापसी और अमिताभ की यह साथ में दूसरी फिल्म है।
पहले भी कई बार कर चुके हैं फिल्में लीक
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि किसी फिल्म को तमिल रॉकर्स ने रिलीज़ के बाद ऑनलाइन लीक कर दिया हो। इससे पहले तमिल रॉकर्स ने न केवल हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगु, मलयालम और अन्य भाषाओं की नई फ़िल्मों को लीक कर दिया था। मद्रास उच्च न्यायालय सहित कई अदालतों द्वारा चेतावनियों और प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कड़ी कार्यवाई के बावजूद तमिल रॉकर्स बेशर्मी से अपना काम करता है।
क्या है तमिल रॉकर्स और कैसे करते हैं ऑपरेट?
बता दें कि तमिल रॉकर्स 2,000 से ज़्यादा वेबसाइट को ऑपरेट करते हैं। जानकारों का कहना है कि तमिल रॉकर्स एक वेबसाइट ब्लॉक होने के बाद दूसरे URL या फिर अलग एक्स्टेंशन से नई वेबसाइट बना लेते हैं। तमिल रॉकर्स पिछले कई सालों से बिना किसी डर के पाइरेसी का काम कर रहे हैं। पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान', 'सरकार', 'सुई-धागा', 'अंधाधुन' और 'नोटा' जैसी फिल्मों को भी तमिल रॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया था।