BAFTA अवॉड्र्स 2023: पुरस्कार जीतने से चूकी भारतीय डॉक्यूमेंट्री, यहां देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट
ऑस्कर से पहले दुनियाभर के दर्शकों की निगाहें BAFTA अवॉड्र्स 2023 पर टिकी थीं। भारत को भी इसके विजेताओं की घोषणा का बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए इस बार भारत की तरफ से चर्चित फिल्ममेकर शौनक सेन की डॉॅक्यूमेंट्री फिल्म 'ऑल दैट ब्रीद्स' को नॉमिनेट किया गया था। इससे ना सिर्फ डॉक्यमेंट्री की टीम, बल्कि पूरे भारत की उम्मीदें जुड़ी थीं, लेकिन इसका BAFTA पुरस्कार जीतने का सपना टूट गया। एक नजर BAFTA विजेताओं पर।
डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'नवलनी' बनी विजेता
भारतीय फिल्मकार शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीद्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में नॉमिनेशन हासिल किया था, लेकिन अफसोस यह पुरस्कार जीतने में नाकाम रही। इस श्रेणी में यह अवॉर्ड डैनियल रोहर की डॉक्यूमेंट्री 'नवलनी' को मिला है, जिसकी कहानी रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस रेस में 'नवलनी' ने 'फायर ऑफ लव', 'मूनेज डे ड्रीम' और 'ऑल द ब्यूटी एंड द ब्लडशेड' जैसी डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' ने जीते सबसे ज्यादा पुरस्कार
इस बार BAFTA में फिल्म 'ऑल क्वाइट इन द वेस्टर्न फ्रंट' का जलवा देखने को मिला। फिल्म ने बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट साउंड, बेस्ट ओरिजनल स्कोर, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट फिल्म इन नॉन इंग्लिश लैंगवेज, बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीन प्ले और बेस्ट डायरेक्टर यानी कुल सात श्रेणियों में जीत हासिल की। इसके अलावा 'बंशीज ऑफ इनिशेरिन' ने बेस्ट आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म से लेकर बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की श्रेणी में चार पुरस्कार अपने नाम किए।
कैट ब्लैंचेट और ऑस्टिन बटलर
अभिनेत्री कैट ब्लैंचेट ने फिल्म 'टार' के लिए बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस का खिताब जीता। उन्होंने इस साल अपनी इसी फिल्म के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी अपने नाम किया था। इसके अलावा क्रिटिक्स चॉइस अवॉड्र्स 2023 में भी फिल्म 'टार' के लिए ही उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला था। दूसरी तरफ इस साल गोल्डन ग्लोब जीतने के बाद ऑस्टिन बटलर ने फिल्म 'एल्विस' के लिए बेस्ट लीडिंग एक्टर की श्रेणी में BAFTA पुरस्कार भी जीता।
अन्य श्रेणियों में पुरस्कार
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन की श्रेणी में 'बेबीलोन' ने तो बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट कास्टिंग और बेस्ट मेकअप एंड हेयर की श्रेणी में 'एल्विस ने जीत हासिल की। 'एन इरिश गुडबाय' बेस्ट शॉर्ट फिल्म बनी तो बेस्ट विजुअल अफेक्ट्स की श्रेणी में 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' जीती। 'पिनोचियो' बेस्ट एनिमेटेड फिल्म बनी तो 'एवरीथिंग एवरिवेयर ऑल एट वन्स' बेस्ट एडिटिंग की श्रेणी में विजेता बनी। बेस्ट आउटस्टैंडिंग डेब्यू राइटर या डायरेक्टर या प्रोड्यूसर का खिताब आफ्टरसन और शार्लेट वेल्स को मिला।
कब और कहां शुरू हुआ था BAFTA?
यह ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म अवॉड्र्स (BAFTA) का 76वां संस्करण था। अमेरिका के ऑस्कर पुरस्कार के समकक्ष माने जाने वाले ये पुरस्कार ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स द्वारा हर साल दिए जाते हैं। पहले यह समारोह लंदन में लीसेस्टर स्क्वायर स्थित फ्लैगशिप ओडियन सिनेमा में होता था। 2008 से यह लंदन स्थित रायल ओपेरा हाउस में होने लगा। 2017 से समारोह का आयोजन लंदन के रायल अलबर्ट हॉल में होता है। पहली बार BAFTA 1949 में हुआ था।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म, टेलीविजन और वीडियो गेम इंडस्ट्री से जुड़े करीब 6,000 लोग BAFTA के सदस्य हैं। इसकी शुरुआत डेविड लीन, एलेक्जेंडर कोरडा, कैरोल रीड, चार्ल्स लाफ्टन और रोजर मानवेल ने ब्रिटिश अकादमी के रूप में 1947 में की। एआर रहमान BAFTA जीतने वाले पहले भारतीय हैं।