Page Loader
अवतार 2: 100 करोड़ डॉलर की कमाई करने वाली छठी सबसे तेज फिल्म, जानिए पहली पांच
'अवतार 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अवतार 2: 100 करोड़ डॉलर की कमाई करने वाली छठी सबसे तेज फिल्म, जानिए पहली पांच

Dec 29, 2022
11:03 pm

क्या है खबर?

जेम्स कैमरून की बहुचर्चित फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धूम मचा रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के सिर्फ 14 दिनों में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ डॉलर (लगभग 8,200 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया है। 'अवतार 2' 100 करोड़ डॉलर की कमाई करने वाली छठी सबसे तेज फिल्म बन गई है। वहीं इस साल इस फिल्म ने सबसे तेज 100 करोड़ डॉलर की कमाई की है।

'अवतार 2'

ये हैं सबसे तेज 100 करोड़ डॉलर की कमाई करने वाली फिल्में

'अवतार 2' से तेज पांच फिल्मों ने यह आंकड़ा पार किया है। 2019 में आई 'अवेंजर्स: एंडगेम' 100 करोड़ डॉलर का कारोबार करने वाली सबसे तेज (पांच दिन) फिल्म है। इसके बाद 2018 में आई 'अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' (11 दिन) है। वहीं 2015 में आई 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स' और 2021 में आई 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' को 100 करोड़ डॉलर कमाने में 12-12 दिन लगे। इसके बाद 2015 में आई 'जुरासिक वर्ल्ड' (13 दिन) का नाम है।