'लाल सिंह चड्ढा' से पहले इन हॉलीवुड फिल्मों के रीमेक का हिस्सा रहे आमिर
क्या है खबर?
अपने करियर की शुरुआत में आमिर खान एक साल में कई फिल्में किया करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी पर ध्यान देना शुरू किया और साल में एकाध फिल्म करने लगे।
उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने वाली है, जो हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक है। हालांकि, आमिर इससे पहले भी कई हॉलीवुड फिल्मों के रीमेक का हिस्सा रहे हैं।
आइए उनकी ऐसी ही कुछ लोकप्रिय फिल्मों के बारे में जानते हैं।
#1
दिल है कि मानता नहीं
आमिर अभिनीत यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में आमिर के साथ अभिनेत्री पूजा भट्ट को देखा गया था।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इससे आमिर और पूजा दोनों के करियर ने ही रफ्तार पकड़ी थी। फिल्म में अनुपम खेर, टीकू तल्सानिया और राकेश बेदी ने सहायक भूमिका निभाई थी।
'दिल है कि मानता नहीं' 1934 में आई हॉलीवुड फिल्म 'इट हैपंड वन नाइट' का रीमेक थी।
#2
हम हैं राही प्यार के
फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' 1993 में दर्शको के बीच आई थी। महेश भट्ट इस फिल्म के निर्देशक थे। फिल्म में आमिर के साथ अभिनेत्री जूही चावला लीड रोल में थीं और कुणाल खेमू बतौर बाल कलाकार नजर आए थे।
इस फिल्म के लिए जूही को बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
फिल्म की कहानी 1958 में आई हॉलीवुड फिल्म 'हाउस बोट' से प्रेरित थी। फिल्म को 'भाले मावैया' नाम से तेलुगु में भी बनाया गया था।
#3
अकेले हम अकेले तुम
आमिर की फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' हॉलीवुड फिल्म 'क्रेमर वर्सेज क्रेमर' का हिंदी रीमेक थी। फिल्म का निर्देशक मंसूर खान ने किया था और मंसूर ही इसके लेखक थे।
फिल्म में आमिर की जोड़ी अभिनेत्री मनीषा कोइराला के साथ बनी थी। यह फिल्म 30 नवंबर, 1995 को रिलीज हुई थी।
फिल्म में आमिर और मनीषा दोनों के अभिनय को खूब सराहा गया। मनीषा को इसके लिए 41वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में नॉमिनेशन भी मिला था।
#4
गुलाम
आमिर अभिनीत फिल्म 'गुलाम' 1998 में रिलीज हुई थी। यह हॉलीवुड फिल्म 'ऑन द वाटरफ्रंट' का रीमेक थी, जो 1954 में पर्दे पर आई थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
फिल्म को बाद में 'सुधांधीराम' नाम से तमिल भाषा में भी बनाया गया। 'गुलाम' एक एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म थी।
फिल्म में अभिनेत्री रानी मुखर्जी, आमिर की जोड़ीदार बनी थीं। विक्रम भट्ट ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और मुकेश भट्ट फिल्म के निर्माता थे।
#5
मन
'मन' 1999 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसके निर्माता-निर्देशक इंद्र कुमार थे। फिल्म में आमिर, मनीषा कोइराला के साथ इश्क फरमाते दिखे थे।
फिल्म में अनिल कपूर, शर्मिला टैगोर और नीरज वोरा भी नजर आए थे, वहीं रानी मुखर्जी ने इसमें मेहमान भूमिका निभाई थी।
यह फिल्म 1957 में रिलीज हुई अमेरिकी फिल्म 'एन अफेयर टू रिमेम्बर' पर आधारित है। 'मन' की दिल छू लेने वाली कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।
#6
गजनी
एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गजनी' 25 दिसंबर, 2008 को सिनेमाघरों में आई थी। ए आर मुरुगादॉस इसके निर्देशक थे। यह आमिर की यादगार फिल्मों में से एक है।
यह तमिल फिल्म का रीमेक थी, जो कि क्रिस्टोफर नोलन की 2000 में आई फिल्म 'मेमेंटो' पर आधारित थी।
गजनी में आमिर के साथ अभिनेत्री असिन नजर आई थीं।
गजनी उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। इसी फिल्म ने बॉलीवुड में 100 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी और एरिक रोथ ने साथ में लिखी है। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान नजर आएंगी।