ऑस्कर 2022: जानिए इस समारोह से जुड़ी कुछ रोचक बातें
फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अकेडमी अवॉर्ड का इंतजार खत्म हो चुका है। इस साल 'ऑस्कर 2022' का आयोजन आज यानी 28 मार्च को कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुआ। फिल्म निर्देशक, अभिनेता के साथ-साथ सिनेमा प्रेमियों और कला को पसंद करने वाले लोगों को भी इस अवॉर्ड का बेसब्री से इंतजार था, जो विजेताओंं की घोषणा के साथ आखिरकार खत्म हो गया है। आइए जानते हैं इस साल के ऑस्कर से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें।
पहली बार विजेता बने विल स्मिथ
विल स्मिथ ने 'किंग रिचर्ड' के लिए अपना पहला ऑस्कर जीता। इससे पहले इसी फिल्म के लिए उन्होंने SAG अवॉर्ड और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम किया था। हालांकि, पहले भी स्मिथ को 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'अली' और 2007 में दर्शकों के बीच आई फिल्म 'द परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस' में उनके शानदार अभिनय के लिए ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित किया गया था, लेकिन 'किंग रिचर्ड' ने उन्हें आखिरकार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का हकदार बना दिया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अभिनेत्री जेसिका चैस्टेन ने 2021 में आई फिल्म 'द आइज ऑफ टैमी फेय' के लिए बेस्ट लीड एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता है। वह अपनी पहली ऑस्कर जीत को लेकर बेहद खुश हैं। जेसिका फिल्म में जिम बेकर (एंड्रयू गारफील्ड) की पत्नी की भूमिका में थीं।
पहली बार ऑस्कर में तीन होस्ट
यह पहली बार है, जब ऑस्कर में एक नहीं, बल्कि तीन होस्ट थे। रेजिना हॉल, एमी शूमर और वांडा साइक्स। ऑस्कर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब तीन महिलाओं ने शो की मेजबानी की। इस पर शूमर ने कहा कि वह बहुत सम्मानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल अकादमी ने मेजबानी के लिए तीन महिलाओं को होस्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी, क्योंकि यह एक पुरुष को काम पर रखने से सस्ता है।
जेन कैंपियन ने रचा इतिहास
जेन कैंपियन ने मनोविज्ञान पर आधारित अपनी फिल्म 'द पावर ऑफ द डॉग' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अकादमी पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में कैंपियन की यह पहली ऑस्कर जीत है। वह सर्वश्रेष्ठ निर्देशन श्रेणी में दो बार नामित होने वाली पहली महिला भी बनीं। पिछले साल 'नोमैडलैंड' के लिए क्लो झाओ की जीत और 2010 में 'हर्ट लॉकर' के लिए कैथरीन बिगेलो की जीत के बाद कैपियन एकमात्र तीसरी महिला निर्देशक बनी हैं।
BTS की एंट्री ने किया सबको हैरान
पूरी दुनिया को अपने गानों पर थिरकाने वाले साउथ कोरियन बैंड BTS भी ऑस्कर में शामिल हुआ। BTS मेंबर्स RM, Jin, Suga, J-Hope, Jimin, V और Jungkook ने ऑस्कर 2022 में सरप्राइज एंट्री दी। ये ग्रुप डॉल्बी थियेटर में मौजूद नहीं था। प्री-रिकॉर्ड सेगमेंट Favorite Film Musical With BTS में उन्होंने डिज्नी और पिक्सर एनिमेटेड फिल्मों की तारीफ की। Jimin RM और V ने 'कोको' की तारीफ की, वहीं J-Hope और Jin ने 'अलादीन' को अपनी पसंद बताया।
...जब विल स्मिथ ने जड़ा क्रिस रॉक को थप्पड़
ऑस्कर समारोह के दौरान कुछ ऐसा वाकया हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। विल स्मिथ ने अवॉर्ड समारोह के होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया। शुरुआत में यह मामला हंसी मजाक का लगा, लेकिन बाद में यह गंभीर हो गया। स्मिथ ने क्रिस पर भड़कते हुए कहा कि मेरी पत्नी जेडा का नाम तुम अपने मुंह से भी मत लेना। आज तक के ऑस्कर के इतिहास में स्टेज पर थप्पड़ जड़ने का यह पहला मामला है।
रेड कार्पेट पर सबसे अच्छी और बुरी पोशाक
इस साल ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में अभिनेत्री जेंडिया की वैलेंटिनो ड्रेस ने सबको आकर्षित किया। व्हाइट शॉर्ट शर्ट और सिल्वर स्कर्ट जेंडिया पर जंच रही थी। एंड्रयू गारफील्ड भी अपने लुक को लेकर ऑस्कर में छाए रहे। दूसरी तरफ जेडा स्मिथ की पोशाक फैशन पुलिस को रास नहीं आई। उन्हें 94वें ऑस्कर अवॉर्ड की सबसे खराब पोशाक पहनने वाली हस्तियों में शामिल किया गया है। मैगी गिलेनहाल, ट्रेसी एलिस और नीसी नाशो जैसी अभिनेत्रियां भी इसी फेहरिस्त में शामिल हैं।