भारत में पहले आएगी टॉम हॉलैंड की फिल्म 'स्पाइडर मैन: नो वे होम', रिलीज डेट जारी
क्या है खबर?
हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' का इंतजार दुनियाभर के दर्शकों को है। फिल्म में पुराने सभी खलनायकों की वापसी हो रही है। ऐसे में इसे लेकर दर्शक कुछ ज्यादा ही बेसब्र हैं।
अब यह जानकारी भी सामने आ गई है कि भारतीय दर्शकों के बीच यह फिल्म कब आएगी। सोशल मीडिया पर सोनी पिक्चर्स इंडिया ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है।
आइए जानते हैं भारतीय सिनेमाघरों में कब आएगी 'स्पाइडर मैन: नो वे होम'।
ऐलान
16 दिसंबर को आएगी फिल्म
सोनी पिक्चर्स इंडिया ने ट्वीट किया, 'हमारे पास मार्वल और स्पाइडर मैन के सभी प्रशंसकों के लिए दिलचस्प खबर है। हमारा पसंदीदा सुपरहीरो भारत में अमेरिका से एक दिन पहले झूला झूलेगा। 'स्पाइडर- मैन नो वे होम' हिंदी, अग्रेंजी, तेलुगु और तमिल भाषा में 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है।'
बता दें कि अमेरिका में यह फिल्म 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, पहले चर्चा थी कि भारत में भी फिल्म इसी तारीख को रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सोनी पिक्चर्स का ट्वीट
We have some exciting news for all the Spider-Man Marvel fans! Our favourite superhero will be swinging in one day earlier than the US! Catch #SpiderManNoWayHome on December 16 in English, Hindi, Tamil Telugu. pic.twitter.com/uUNQNJ7e3h
— Sony Pictures India (@SonyPicsIndia) November 29, 2021
किरदार
फिल्म में होंगे पुरानी सीरीज के सभी विलेन
टॉम हॉलैंड की इस फिल्म में बेनेडिक्ट कंबरबैच भी नजर आने वाले हैं। जहां टॉम हॉलैंड पीटर पार्कर स्पाइडरमैन के रोल में हैं, वहीं बेनेडिक्ट, डॉ स्ट्रेंज की भूमिका में दिखेंगे।
ट्रेलर में दिखाया गया कि पूरी दुनिया को पता चल जाता है कि पीटर पार्कर ही स्पाइडरमैन है, जिसके बाद पीटर, डॉ स्ट्रेंज के पास जाता है, लेकिन वहां पीटर पार्कर के दुश्मन सामने आ जाते हैं।
फिल्म में 'स्पाइडर मैन' फ्रेंचाइजी के सभी खलनायक दिखाई देंगे।
पोस्ट
टॉमे हॉलैंड ने ट्रेलर रिलीज करते हुए किया था ये पोस्ट
टॉम हॉलैंड ने 'स्पाइडर मैन नो वे होम' का ट्रेलर रिलीज करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, 'हमने फिल्म के ट्रेलर को एक थिएटर में रिलीज किया था, जिसे शानदार प्रतिक्रिया मिली। मेरे पूरे स्पाइडर मैन करियर में मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद। यह फिल्म आपके लिए है और उम्मीद है कि आपको भी उतनी ही पसंद आएगी, जितनी मुझे आई।'
एक इंटरव्यू के दौरान हॉलैंड ने कहा था, "यह फिल्म 'स्पाइडर-मैन: होमकमिंग' फ्रेंचाइजी का निष्कर्ष होगी।"
लोकप्रियता
'स्पाइडर मैन' सीरीज की पिछली तीनों फिल्में थीं सुपरहिट
'स्पाइडर मैन' सीरीज की पिछली तीनों फिल्में सुपरहिट रही थीं। आखिरी बार 2019 में आई 'स्पाइडर मैन: फॉर फ्रॉम होम' के बाद अब 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' आ रही है।
इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां 'स्पाइडर मैन: फॉर फ्रॉम होम' का अंत हुआ था। बता दें कि 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' का निर्देशन जॉन वॉट्स ने किया है।
भारत में भी 'स्पाइडर मैन' सीरीज की फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है।
जानकारी
स्पाइडर मैन बन दुनियाभर में मशहूर हुए टॉम हॉलैंड
टॉम हॉलैंड को सुपरहीरो फिल्मों में स्पाइडर मैन की भूमिका से दुनियाभर में लोकप्रियता मिली। इसकी शुरुआत 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' (2016) से हुई। 2017 में हॉलैंड 20 साल की उम्र में BAFTA राइजिंग स्टार अवार्ड जीतने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के विजेता बने।