Page Loader
सिनेमाघरों में इस हफ्ते मनाया जाएगा 'पठान वीक', 110 रुपये में उठा पाएंगे फिल्म का लुत्फ 
सिनेमाघरों में इस हफ्ते मनाया जाएगा 'पठान वीक', 110 रुपये में उठा पाएंगे फिल्म का लुत्फ

सिनेमाघरों में इस हफ्ते मनाया जाएगा 'पठान वीक', 110 रुपये में उठा पाएंगे फिल्म का लुत्फ 

Feb 20, 2023
08:08 am

क्या है खबर?

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' जब से रिलीज हुई है, आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म अब तब न सिर्फ भारत, बल्कि विदेशी जमीं पर भी कई कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। सिनेमाघरों में इस फिल्म की आंधी थम नहीं रही है। अब जो खबर आ रही है, उससे शाहरुख और उनकी इस फिल्म के प्रशंसक फूले नहीं समाएंगे। दरअसल, सिनेमाघरों के मालिकों ने इस हफ्ते 'पठान वीक' मनाने का फैसला किया है। आइए पूरी खबर जानते हैं।

तोहफा 

20 फरवरी से 23 फरवरी तक मिलेगा ये ऑफर 

सिनेमा हॉल के मालिक 20 फरवरी से 23 फरवरी तक यह हफ्ता 'पठान वीक' के रूप में मनाने वाले हैं। खास बात यह होगी कि जो दर्शक शाहरुख की इस फिल्म को देखने या दोबारा देखने जाएंगे, उन्हें इसके टिकट खरीदने के लिए महज 110 रुपये का भुगतान करना होगा। पूरे भारत के सिनेमाघरों में सोमवार से गुरुवार तक फिल्म के टिकट इतनी कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट 

बयान 

क्या बोले यशराज फिल्म्स के वाइस प्रेसिडेंट? 

यशराज फिल्म्स के वाइस प्रेसिडेंट रोहन मल्होत्रा ने कहा, "2023 की शुरुआत सिर्फ YRF के लिए नहीं, बल्कि पूरे एक्जीबिशन सर्किट के लिए शानदार रही है। हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते। 'पठान' आदित्य चोपड़ा के स्पाई स्पाई यूनिवर्स की नई पेशकश है, जो दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।" उन्होंने कहा, "यह आश्चर्यजनक है कि सभी प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन हिंदी फिल्म उद्योग में इस फिल्म के योगदान का जश्न मनाने के लिए एकसाथ आ रहे हैं।"

उपलब्धि 

YRF के स्पाई यूनिवर्स की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 

रोहन ने आगे कहा, "यह शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, YRF, सिद्धार्थ आनंद और YRF स्पाई यूनिवर्स के लिए भी उत्सव है, जो आने वाली हर फिल्म के लिए नए मानक और रिकॉर्ड स्थापित करने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है।" उन्होंने कहा, "पठान हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शुमार हो चुकी है और यह YRF के स्पाई यूनिवर्स की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।"

फिल्म 

1,000 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब 'पठान' 

'पठान' में शाहरुख, दीपिका और जॉन लीड रोल में हैं, वहीं फिल्म में डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में हैं। इसमें सलमान खान भी कैमियो करते दिखे हैं। टाइगर उर्फ अविनाश सिंह राठौर के किरदार में उनकी एंट्री ने फिल्म में धमाल मचा दिया था। 'पठान' 25 जनवरी को पाकिस्तान छोड़ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में 988 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

अगर शाहरुख की दीवानगी आपके सिर चढ़कर बोलती है तो आप उनकी 'स्वदेश', 'डॉन', 'पहेली' और 'ओम शांति ओम' जैसी फिल्में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, वहीं 'वीरजारा', 'कल हो न हो', 'कुछ कुछ होता है', 'चक दे इंडिया' और 'DDLJ' प्राइम वीडिया पर हैं।