'बरेली की बर्फी' सिनेमाघरों में फिर हो रही रिलीज, जानिए कब देखें आयुष्मान खुराना की फिल्म
क्या है खबर?
आयुष्मान खुराना, कृति सैनन और राजकुमार राव जैसे सितारों से सजी फिल्म 'बरेली की बर्फी' को 18 अगस्त, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला।
20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारत में 34.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि दुनियाभर में यह 58.62 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
अब 7 साल बाद 'बरेली की बर्फी' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
बरेली की बर्फी
7 फरवरी को दोबारा रिलीज होगी फिल्म
'बरेली की बर्फी' को 7 फरवरी, 2024 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। निर्माताओं ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'इस वैलेंटाइन पर प्यार और दोस्ती का जश्न मनाएं और हमारी बर्फी के साथ अपने जीवन में मिठास भरें।'
'बरेली की बर्फी' का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है। पंकज त्रिपाठी, सीमा पाहवा और रोहित चौधरी जैसे सितारों ने भी इस फिल्म में अभिनय किया था।
यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
This Valentine's, celebrate love and friendship and fill mithaas in your life with our barfis! ❤️🤗#BareillyKiBarfi re-releasing in cinemas on 7th Feb.@ayushmannk @RajkummarRao @kritisanon #SeemaPahwa @TripathiiPankaj @ashwinyiyer @vineetjaintimes @JunoChopra @niteshtiwari22… pic.twitter.com/GIHpLEeSHd
— Junglee Pictures (@JungleePictures) January 13, 2025