राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का गाना 'मुश्किल है' जारी
क्या है खबर?
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर चर्चा में हैं। यह पहला मौका है, जब दोनों कलाकार साथ काम कर रहे हैं।
फिल्म के निर्देशन की कमान राज शांडिल्य ने संभाली है, वहीं भूषण कुमार इसके निर्माता हैं।
अब निर्माताओं ने 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का नया गाना 'मुश्किल है' जारी कर दिया है, जिसमें राजकुमार और तृप्ति एक-दूजे संग इश्क फरमाते हुए नजर आ रहे हैं।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
11 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
'मुश्किल है' को विशाल मिश्रा और हंसिका पारीक ने मिलकर गाया है। यह फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
बॉक्स ऑफिस पर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का सामना आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' से होना वाला है, जो ठीक एक दिन बाद यानी 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो 1990 के दशक में रेट्रो थीम पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Yeh gaana kya cheez hai lafzon mein batana Mushkil Hai. 🫶🏻🎼#MushkilHai Song Out Now!
— T-Series (@TSeries) October 1, 2024
🔗 - https://t.co/CUGJPgLKq9 #VickyVidyaKaWohWalaVideo in cinemas on 11th October.@RajkummarRao @tripti_dimri23 @writerraj #BhushanKumar #KrishanKumar #ShobhaKapoor @EktaaRKapoor…