सारा अली खान से परिणीति चोपड़ा तक, ये हैं बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे सितारे
जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है। यह न सिर्फ आपको सफलता की सीढ़ी पर चढ़ाती है, बल्कि जीवन को सही दिशा में ले जाना का रास्ता भी दिखाती है। बॉलीवुड में भी ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने देश-दुनिया के नामी संस्थानों से पढ़ाई कर डिग्री हासिल की और अब पर्दे पर अपने अभिनय का जादू चला रहे हैं। आइए ऐसे में आज बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे सितारों के बारे में जानते हैं।
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान
अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद से स्कूली शिक्षा पूरी कर नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से स्नातक किया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से डिग्री ली। अभिनेता को ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि भी मिली है। शाहरुख खान ने सेंट कोलंबिया स्कूल से पढ़ाई करने के बाद हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक किया। उन्होंने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दाखिला लिया, लेकिन अभिनय करने के लिए उन्हें इसे छोड़ना पड़ा।
विद्या बालन और परिणीति चोपड़ा
विद्या बालन ने 16 साल की उम्र में टीवी शो 'हम पांच' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी। उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से समाजशास्त्र में स्नातक किया और फिर मुंबई विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल की। परिणीति चोपड़ा के पास यूके के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री है। वह फिल्मों में आने से पहले यशराज फिल्म्स में PR का काम करती थीं।
सारा अली खान और सोहा अली खान
सारा अली खान की गिनती युवा अभिनेत्रियों में सबसे पढ़ी-लिखी अभिनेत्री में होती है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बेसेंट मोंटेसरी स्कूल, मुंबई से की और फिर न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीति विज्ञान में डिग्री हासिल की। इसी तरह सोहा अली खान ने ऑक्सफोर्ड के बैलिओल कॉलेज से मॉडर्न हिस्ट्री में स्नातक की डिग्री ली है। उनके पास यूके के लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर डिग्री भी है।
आयुष्मान खुराना और रणदीप हुड्डा
अभिनेता आयुष्मान खुराना भी इस सूची में शुमार हैं। अभिनेता ने चंडीगढ़ के DAV कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक किया और फिर स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज, चंडीगढ़ से ही मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री हासिल की थी। इनके अलावा रणदीप हुड्डा की गिनती भी बॉलीवुड के पढ़े-लिखे अभिनेताओं में होती है। रणदीप ने ऑस्ट्रेलिया से मार्केटिंग में स्नातक किया था और इसके बाद बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की।
वरुण धवन और जॉन अब्राहम
वरुण धवन के बारे में शायद कम लोग जानते होंगे, लेकिन वह भी बॉलीवुड के सबसे पढ़े-लिखे अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद यूके की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री ली है। जॉन अब्राहम ने नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से MBA किया है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की थी और फिर जय हिंद कॉलेज से अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल की।