'स्त्री 2' की दैनिक कमाई लाखों में सिमटी, अब तक इतनी हुई है कमाई
क्या है खबर?
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' का धमाल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के सातवें सप्ताह में भी जारी है।
फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 47वें दिन पूरे हो गए हैं और यह दर्शकों के बीच मजबूती से टिकी हुई है। हालांकि, वक्त के साथ फिल्म की कमाई की रफ्तार अब बेहद धीमी हो गई है।
अब 'स्त्री 2' के 47वें दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
कलेक्शन
अमेजन प्राइम वीडियो पर देखें 'स्त्री 2'
'स्त्री 2' की दैनिक कमाई सातवें सप्ताह में आकर लाखों में सिमट गई है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 47वें दिन यानी सातवें सोमवार को 60 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 588.70 करोड़ रुपये हो गया है।
'स्त्री 2' में अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है।
राजकुमार की फिल्में
अब इस फिल्म में नजर आएंगे राजकुमार
अब राजकुमार फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है।
यह फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। राज शांडिल्य ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
उधर, श्रद्धा ने अभी तक अपने आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।