Page Loader
सोनू सूद ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, 'फतेह' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त 
'फतेह' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त (तस्वीर: एक्स/@SonuSood)

सोनू सूद ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, 'फतेह' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त 

Jan 13, 2025
02:32 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' बीते 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं और उनकी अदाकारी की खूब तारीफ भी हो रही है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। पहले दिन टिकट खिड़की पर ठीक-ठाक कमाई करने के बाद 'फतेह' का कारोबार लगातार घटता जा रहा है। अब इस बीच निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है।

टिकट

इस्तेमाल करना होगा ये कोड

दरअसल, 'फतेह' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है। हालांकि, यह ऑफर केवल 13 और 14 जनवरी के लिए ही उपलब्ध है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'FATEH' कोड का इस्तेमाल करना होगा। सैकनिल्क के मुताबिक, 'फतेह' ने अब तक 6.60 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इस फिल्म में सोनू की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ बनी है। नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट