बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'क्रू' की दैनिक कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी, जानिए कुल कारोबार
करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों से सजी फिल्म 'क्रू' को सिनेमाघरों में रिलीज का तीसरा सप्ताह चल रहा है और यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं। इस फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी हैं और यह शुरुआत से बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। 'क्रू' अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की 'मैदान' जैसी बड़ी फिल्मों का भी डटकर सामना कर रही है।
'क्रू' ने 17वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
'क्रू' की कमाई के 17वें दिन के आंकड़े भी सामने आए हैं, जिसमें मामूली बढ़त देखने को मिली है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे रविवार यानी 17वें दिन इस फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 69.02 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में भी 'क्रू' खूब धमाल मचा रही है और इसने 125 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
'क्रू' की कहानी भी जान लीजिए
'क्रू' की कहानी 3 एयर होस्टेस गीता सेठी (तब्बू), जैस्मीन कोहली (करीना) और दिव्या राणा (कृति) के इर्द-गिर्द घूमती है। ये तीनों जिस एयरलाइंस में काम करती है, वो दिवालिया हो जाती है। तीनों को 6 महीने से तनख्वाह नहीं मिलती और फिर उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इसके बाद तीनों मजबूर होकर गलत काम में अपना हाथ आजमाने का फैसला करती है और यहीं से इस फिल्म की कहानी एक नया मोड़ लेती है।