फिल्म 'क्रू' का बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष शुरू, लाखों में सिमटा कारोबार
क्या है खबर?
करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की फिल्म 'क्रू' इस साल की सुपरहिट फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है।
फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज का तीसरा सप्ताह चल रहा है और यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और अब इसका कारोबार लाखों में सिमट चुका है।
आइए जानते हैं 'क्रू' ने 18वें दिन कितने करोड़ रुपये।
बॉक्स ऑफिस
'क्रू' ने 18वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार 'क्रू' ने 41 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 69.81 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में भी 'क्रू' खूब धमाल मचा रही है और फिल्म का कारोबार 150 करोड़ रुपये की ओर है।
राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
क्रू
OTT पर कहां रिलीज होगी 'क्रू'?
राजेश शर्मा और शाश्वत चटर्जी भी 'क्रू' का अहम हिस्सा हैं। एकता कपूर, रिया कपूर, अनिल कपूर और दिग्विजय पुरोहित ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।
'क्रू' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
फिल्म का प्रीमियर मई के अंत तक किया जा सकता है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
'क्रू' की कहानी 3 एयर होस्टेस गीता सेठी (तब्बू), जैस्मीन कोहली (करीना) और दिव्या राणा (कृति) के इर्द-गिर्द घूमती है।