Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'स्त्री 2' की दैनिक कमाई करोड़ों में जारी, अब 'देवरा' से होगा मुकाबला
'स्त्री 2' की पकड़ छठे सप्ताह में भी बरकरार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shraddhakapoor)

बॉक्स ऑफिस: 'स्त्री 2' की दैनिक कमाई करोड़ों में जारी, अब 'देवरा' से होगा मुकाबला

Sep 27, 2024
09:35 am

क्या है खबर?

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने पिछले 6 सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ है। यह दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। रिलीज के पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। भारतीय टिकट खिड़की पर इसकी दैनिक कमाई 600 करोड़ रुपये की ओर है। अब 'स्त्री 2' के 43वें दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जो कामकाजी दिनों के मुताबिक बेहतरीन है।

कलेक्शन 

अब तक 'स्त्री 2' कर चुकी है इतना कारोबार 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने अपनी रिलीज के 43वें दिन यानी छठे गुरुवार को 1.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 582.55 करोड़ रुपये हो गया है। लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना जैसे दिग्गज सितारे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।

देवरा

'स्त्री 2' का 'देवरा' से हो रहा सामना 

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्त्री 2' को टक्कर देने के लिए जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की बहुचर्चित फिल्म 'देवरा' ने आज यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसके जरिए जाह्नवी कपूर ने तेलुगु सिनेमा में कदम रखा है। इस फिल्म को आप तेलुगु के साथ तमिल और हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं। फिल्म में एनटीआर डबल रोल में नजर आ रहे हैं।