'घाटी' का ट्रेलर जारी, अनुष्का शेट्टी की फिल्म को मिली नई रिलीज तारीख
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'घाटी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान कृष जगरलामुदी ने संभाली है, जिन्हें पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' के लिए जाना जाता है। अब निर्माताओं ने 'घाटी' का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें अनुष्का का धाकड़ अवतार दिख रहा है। कुछ दृश्य में वह एक्शन भी करती दिख रही हैं।
घाटी
कब रिलीज होगी फिल्म?
'बाहुबली' के बाद यह अनुष्का की दूसरी एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। पहले यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। अब निर्माताओं ने इसकी नई रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है। अब यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी। बता दें कि अनुष्का के अलावा अभिनेता विक्रम प्रभु भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The GHAATS have a voice.
— UV Creations (@UV_Creations) August 6, 2025
It roars. It rebels. It reverbs. 🔥#GHAATI – A tale carved in blood, sweat, and stone.#GhaatiTrailer out now!
▶️ https://t.co/DaTS0BgNA3#GHAATI GRAND RELEASE WORLDWIDE ON SEPTEMBER 5th, 2025 💥
⭐ing ‘The Queen’ @MsAnushkaShetty & @iamVikramPrabhu… pic.twitter.com/cLFXhy7fZ0