LOADING...
गाजा में सहायता ट्रक पलटने से 20 फिलिस्तीन नागरिकों की मौत
मध्य गाजा में सहायता ट्रक पलटने से 20 फिलिस्तीनियों की मौत (फाइल तस्वीर)

गाजा में सहायता ट्रक पलटने से 20 फिलिस्तीन नागरिकों की मौत

लेखन गजेंद्र
Aug 06, 2025
04:38 pm

क्या है खबर?

गाजा पट्टी में बुधवार को एक सहायता ट्रक पलटने से 20 फिलिस्तीन नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हुए हैं। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि घटना मध्य गाजा पट्टी में नुसेरात शरणार्थी शिविर के पास हुआ है। सहायता सामग्री वाला ट्रक इजरायली बलों द्वारा ले जाया जा रहा था। यह घटना ऐसे समय पर घटी है, जब सैकड़ों नागरिक सहायता का इंतजार कर रहे थे।

हादसा

असुरक्षित रास्ते से निकला ट्रक, भूखों की भीड़ टूटी

हमास ने इजरायल पर आरोप लगाया है कि वे ट्रक चालकों को सहायता वितरण केंद्र तक पहुंचने के लिए असुरक्षित रास्ते अपनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उसके मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मजबूरी में ड्राइवरों को उन रास्तों पर चलना पड़ता है जहां भूख से तड़पते आम लोग हफ्तों से सबसे जरूरी चीज़ों का इंतजार कर रहे होते हैं, इससे अक्सर बेताब भीड़ ट्रकों पर टूट पड़ती है और उनका सामान जबरदस्ती छीन लेती है।

ट्विटर पोस्ट

गाजा में कुछ इस तरह ट्रकों पर टूट रहे हैं लोग

भुखमरी

गाजा में अकाल और महामारी फैलने की आशंका

गाजा पट्टी में ट्रकों को लूटने की घटना आम हो गई है क्योंकि युद्धग्रस्त क्षेत्र में लोग भूख से तड़प रहे हैं। इजरायल ने सहायता की आपूर्ति को प्रतिबंधित करना जारी रखा है। मानवीय संगठनों ने पूरे क्षेत्र में अकाल और बीमारी फैलने की चेतावनी दी है, जबकि भुखमरी और कुपोषण से मौत हो रही है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर 2023 से अब तक 94 बच्चों समेत 188 लोग भुखमरी और कुपोषण से मर चुके हैं।

जानकारी

इजरायल ने सिर्फ 95 सहायता ट्रकों को प्रवेश की अनुमति दी

इजरायली सेना ने सोमवार को सिर्फ 95 सहायता ट्रकों को गाजा में प्रवेश की अनुमति दी है, जबकि UNRWA के अनुसार, बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रोजाना कम से कम 600 ट्रकों को प्रवेश की अनुमति देनी चाहिए।