Page Loader
कौन हैं आदिनाथ कोठारे, जो फिल्म 'रामायण' में निभाएंगे भरत की भूमिका? 
आदिनाथ कोठारे के बारे में जानिए (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@adinathkothare)

कौन हैं आदिनाथ कोठारे, जो फिल्म 'रामायण' में निभाएंगे भरत की भूमिका? 

Jul 23, 2025
04:43 pm

क्या है खबर?

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' पिछले लंबे समय से चर्चा में है। ऐलान होने के बाद से ही यह फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। इसमें रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं भरत के किरदार के लिए काफी समय से आदिनाथ कोठारे का नाम चर्चा में है। अब अभिनेता ने खुद इस खबर पर मुहर लगा दी है। वह 'रामायण' की टीम में शामिल हो गए हैं। आदिनाथ फिल्म में भरत बनेंगे।

रिपोर्ट

यह एक आशीर्वाद है- आदिनाथ 

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में आदिनाथ ने कहा, "यह एक आशीर्वाद है। यह बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। इसका हिस्सा बनने के लिए मैं मुकेश छाबड़ा का ऋणी हूं। उन्होंने मुझे कास्ट किया और नितेश सर ने भी मुझे भरत के किरदार के लिए चुना।" उन्होंने फिल्म के निर्माता का शुक्रिया अदा किया और कहा, "नमित मल्होत्रा सर का भी आभार, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और इस महत्वपूर्ण किरदार को निभाने का अवसर दिया।"

परिचय

अभिनेता महेश कोठारे के बेटे हैं आदिनाथ

आदिनाथ भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं। वह मुख्य रूप से मराठी और हिंदी फिल्मों में काम करते हैं। आदिनाथ का जन्म 13 मई, 1984 को मुंबई में हुआ था। 41 वर्षीय आदिनाथ दिग्गज अभिनेता, निर्देशक और फिल्म निर्माता महेश कोठारे के बेटे हैं। बता दें कि आदिनाथ ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार फिल्म 'माझा चाकुला' से की थी। इस फिल्म का निर्देशन उनके पिता ने किया था।

काम

रणवीर सिंह के साथ काम कर चुके हैं आदिनाथ

आदिनाथ ने रणवीर सिंह की फिल्म '83' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। वह परेश रावल की फिल्म 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। उन्होंने हिंदी शॉर्ट फिल्म 'रिवाइंड' में भी काम किया है। आदिनाथ 'चिमनी पाखर', 'पचडलेला', 'इश्क वाला लव', 'पाणी' और 'फुल 3 धमाल' जैसी मराठी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

निर्देशन

इन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं आदिनाथ 

आदिनाथ ने साल 2018 में आई फिल्म 'पर्सपेक्टिव' के जरिए बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने फिल्म 'पाणी' (2019) का भी निर्देशन किया था। वह 'फुल 3 धमाल', 'जपतलेला 2' और 'पर्सपेक्टिव' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। अब आदिनाथ फिल्म 'रामायण' के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उनकी आने वाली फिल्मों में 'बेना' और 'जापटलेला 3' भी शामिल है।