
हुमा कुरैशी की फिल्म 'बयान' पहुंची टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, बनाया ये रिकॉर्ड
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी को पिछली बार फिल्म 'मालिक' में देखा गया था। इस फिल्म के हीरो राजकुमार राव थे। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। आने वाले समय में हुमा एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगी। इन्हीं में एक फिल्म 'बयान' है। अब हुमा की फिल्म 'बयान' को लेकर खबर आ रही है कि टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (TIFF) 2025 में इस फिल्म का प्रीमियर होने वाला है।
बयान
हुमा की पहली झलक आई सामने
दिलचस्प बात यह है कि हुमा के निर्देशन में बनी फिल्म 'बयान' टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 के प्रतिष्ठित डिस्कवरी सेक्शन में प्रीमियर के लिए चुनी गई भारत की एकमात्र फिल्म है। इस फिल्म से हुमा की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है। इस फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह, सचिन खेडेकर, परितोष संद, अविजित दत्त, विभोर मयंक और संपा मंडल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। स्वाति दास और मनीषा शेखावत भी इसका हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
HUMA QURESHI-LED 'BAYAAN' SELECTED FOR TIFF 2025... #Bayaan – an investigative drama headlined by #HumaQureshi – is the *only #Indian film* selected to premiere in the prestigious Discovery section of the Toronto International Film Festival 2025 [#TIFF50].
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 24, 2025
The Discovery section… pic.twitter.com/U0bMBQ9xgH