
धनुष के साथ डेटिंग की खबरों पर मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। उनका नाम अभिनेता धनुष के साथ जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में इस जोड़े को 'सन ऑफ सरदार 2' के प्रीमियर में साथ देखा गया था। अब पहली बार धनुष के साथ डेटिंग की खबरों पर मृणाल ने प्रतिक्रिया दी है। आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
बयान
बहुत नजर लगती है- मृणाल
इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ खास बातचीत में मृणाल ने कहा, "मुझे अपने करियर में अभी बहुत कुछ करना है। बहुत सारे काम ऐसे हैं, जिन्हें मैंने अभी तक पूरा नहीं किया है। मैं उन सपनों के बारे में तब बात करूंगी, जब मैं उन्हें पूरा कर लूंगी।" उन्होंने आगे कहा, "सच कहूं तो मैं फालतू की चीजों पर ध्यान नहीं देती। मैं नजर वाली बात पर यकीन करती हूं। बहुत नजर लगती है।"
मुलाकात
धनुष से कहां मिलीं मृणाल?
हाल ही में एक सूत्र ने खुलासा किया था कि मृणाल और धनुष एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, इस जोड़े ने अपने रिश्ते को निजी बनाए रखने का फैसला लिया है। सूत्र ने बताया किया कि मृणाल-धनुष की पसंद और विचार एक-दूजे से मेल खाते हैं। बता दें कि मृणाल-धनुष की पहली मुलाकात हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह दोस्ती जल्द प्यार में बदल गई।