LOADING...
उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद केरल से आए 28 पर्यटकों का समूह लापता
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बाढ़ के बाद केरल का 28 पर्यटकों का समूह लापता (तस्वीर: एक्स/@uttarakhandcops)

उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद केरल से आए 28 पर्यटकों का समूह लापता

लेखन गजेंद्र
Aug 06, 2025
05:18 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को बादल फटने की घटना के बाद केरल के 28 पर्यटकों का समूह लापता हो गया है। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी है। परिजनों ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि समूह मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे उत्तरकाशी से गंगोत्री के लिए रवाना हो रहा था, लेकिन इसके बाद संपर्क नहीं हो पाया। लापता 28 लोगों में महाराष्ट्र में बसे केरल के 20 लोग और 8 अन्य केरल के जिलों से हैं।

संपर्क

सोमवार को हुई थी आखिरी बार बात

समूह में शामिल एक दंपति के परिजनों ने बताया कि उनसे आखिरी बार सोमवार को बात हुई थी, लेकिन मंगलवार से सभी के फोन बंद हैं। उन्होंने बताया कि जिस रास्ते पर उन्होंने जाने की बात कही थी, उसी रास्ते पर बाढ़ आई है। अब किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। समूह की 10 दिवसीय पर्यटन यात्रा हरिद्वार स्थित ट्रैवल कंपनी ने आयोजित की थी, लेकिन उनके पास भी कोई जानकारी नहीं है।

हादसा

हादसे में गई है 4 लोगों की जान

परिजनों ने यह भी संभावना जताई है कि जिस इलाके में समूह है, वहां मोबाइल नेटवर्क और बिजली न होने से बात नहीं हो पा रही होगी। हालांकि, उन्होंने राज्य सरकार को जानकारी दे दी है। धराली गांव में मंगलवार को अचानक बादल फटने के बाद बाढ़ आ गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। भारतीय सेना के भी 11 जवान लापता बताए जा रहे हैं। मलबे में आधा गांव बह गया।