LOADING...
'कुली' से सामने आई आमिर खान की शानदार झलक, लेंगे रजनीकांत से सीधी टक्कर
'कुली' से रिलीज हुआ आमिर खान का लुक (तस्वीर: एक्स/@sunpictures)

'कुली' से सामने आई आमिर खान की शानदार झलक, लेंगे रजनीकांत से सीधी टक्कर

Jul 03, 2025
07:51 pm

क्या है खबर?

आमिर खान फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियाें में हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। पिछले दिनों आमिर ने अपनी इस फिल्म की सफलता का जश्न भी मनाया। फिल्म की कहानी से लेकर आमिर के अभिनय तक ने दर्शकों को उनका मुरीद बना दिया है, वहीं खुद आमिर ने भी फिल्म की सफलता से राहत की सांस ली है। इसी बीच अब रजनीकांत की फिल्म 'कुली' से उनकी पहली झलक सामने आ गई है।

पोस्टर

'दाहा' बनकर दिल जीतने आ रहे आमिर

पिछले काफी समय से खबर आ रही थी कि रजनीकांत की फिल्म में आमिर का जबरदस्त कैमियो होने वाला है, लेकिन किसी ने भी इस पर अपनी मोहर नहीं लगाई थी। अब आखिरकार फिल्म से आमिर का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देख अभिनेता के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। आमिर बेहद कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं और फिल्म में उनके किरदार का नाम 'दाहा' होने वाला है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

टकराव

देखने लायक होगी आमिर और रजनीकांत की भिड़ंत

'कुली' में कई जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। इनमें से एक सीन रजनीकांत और आमिर के बीच होगा, जिसमें दोनों के बीच एक तगड़ा टकराव देखने को मिलेगा। फिल्म में आमिर का किरदार भले ही 15 मिनट का हो, लेकिन इस सीक्वेंस को शूट करने के लिए उन्होंने पूरे 10 दिन की शूटिंग की है, क्योंकि वो सब कुछ बेहतरीन तरीके से करना चाहते थे। दोनों के इस सीक्वेंस में जोरदार डायलॉग्स और झन्नाटेदार एक्शन देखने को मिलेगा।

कहानी

भयंकर ट्विस्ट लेकर आएगा आमिर का कैमियो

आमिर भले ही फिल्म में कैमियो कर रहे हों, लेकिन यह 'कुली' की कहानी में एक भयंकर ट्विस्ट लेकर आएगा, कुछ ऐसा, जिसे देख दर्शकों के होश उड़ जाएंगे। 375 करोड़ रुपये के बजट पर बन रही 'कुली' भारत की बड़ी फिल्मों में से एक है। फिल्म के निर्देशन की कमान लोकश कनगराज ने संभाली है। फिल्म काे लेकर इतना उत्साह देखते हुए इसके इंटरनेशनल राइट्स भी 68 करोड़ रुपये में बिके हैं।

भिड़ंत

'वॉर 2' से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी 'कुली'

'कुली' का सामना सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' से होगा। दरअसल, ये दोनों ही फिल्में इस साल 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं। 'वॉर 2' के जरिए एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं, वहीं कियारा आडवाणी भी इसका हिस्सा हैं। यशराज के स्पाई यूनिवर्स की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' और 'वॉर 2' में कौन बाजी मारती है।