LOADING...
'द ट्रायल' के दूसरे सीजन का ऐलान, नयोनिका सेनगुप्ता बनकर लौट रहीं काजोल

'द ट्रायल' के दूसरे सीजन का ऐलान, नयोनिका सेनगुप्ता बनकर लौट रहीं काजोल

Aug 06, 2025
03:58 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री काजोल की वेब सीरीज 'द ट्रायल' को काफी पसंद किया गया था। इसमें उनके काम को भी खूब सराहा गया। 14 जुलाई, 2023 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस सीरीज के जरिए अभिनेत्री ने OTT की दुनिया में कदम रखा था। अब करीब 2 साल बाद 'द ट्रायल' के सीक्वल का ऐलान हो गया है, जिसके निर्देशन की कमान उमेश बिष्ट ने संभाली है। काजोल एक बार फिर नयोनिका सेनगुप्ता बनकर पर्दे पर लौट रही हैं।

ऐलान

कब और कहां देख पाएंगे?

'द ट्रायल 2' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। इस सीरीज को आप 19 सितंबर, 2025 से जियो हॉटस्टर पर देख पाएंगे। OTT प्लेटफॉर्म ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'वापस ऐसे जैसे वह कभी गई ही नहीं (क्योंकि ईमानदारी से कहें तो वह गई ही नहीं)' काजोल के अलावा इस सीरीज में जिशु सेनगुप्ता, कुब्रा सैत, शीबा चड्ढा, अली खान और गौरव पांडे जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो