Page Loader
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 2,500 प्रशिक्षणार्थी को दिखाई गई फिल्म 'तन्वी द ग्रेट', मिला स्टैंडिंग ओवेशन 
फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' ने खूब लूटी वाहवाही (तस्वीर: एक्स/@AnupamPKher)

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 2,500 प्रशिक्षणार्थी को दिखाई गई फिल्म 'तन्वी द ग्रेट', मिला स्टैंडिंग ओवेशन 

Jul 06, 2025
10:46 am

क्या है खबर?

'ओम जय जगदीश' के बाद अभिनेता अनुपम खेर अपने निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'तन्वी द ग्रेट' है। उनकी यह फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, नासिर, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी और करण टैकर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। भारत में 'तन्वी द ग्रेट' की पहली स्क्रीनिंग हाल ही में पुणे के खड़कवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में आयोजित की गई।

वीडियो

लोगों ने खूब बजाईं तालियां

'तन्वी द ग्रेट' को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 2,500 प्रशिक्षणार्थी और अधिकारियों को दिखाया गया। स्क्रीनिंग पूरी होने के बाद वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं और इस फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला। इस दौरान अनुपम भावुक हो गए। अनुपम ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर स्क्रीनिंग का वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। बता दें कि इस कार्यक्रम में अनुपम के साथ बोमन ईरानी भी मौजूद थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो