'इमरजेंसी' का ट्रेलर जारी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में खूब जंच रहीं कंगना रनौत
क्या है खबर?
भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले काफी समय से फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
उनकी यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना ने किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
इस फिल्म में आपातकाल (इमरजेंसी) का दौर दिखाया जाएगा।
अब 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें कंगना देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में जंच रही हैं। यह फिल्म का दूसरा ट्रेलर है।
ट्रेलर
कैसा है 'इमरजेंसी' का ट्रेलर?
'इमरजेंसी' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि देश में 25 जून, 1975 को इमरजेंसी लगने के बाद क्या हालात थे। लोग सड़क पर निकलकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने के लिए उनके ऊपर गोलियां चला रही है। जेल की सलाखों के पीछे अनुपम खेर की झलक भी दिखाई देती है।
ट्रेलर में कंगना को पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में देख प्रशंसक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है।
कलाकार
कंगना के अलावा फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
कंगना के अलावा फिल्म में कई बेहतरीन सितारे नजर आने वाले हैं। अनुपम राजनेता जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाएंगे तो श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आएंगे।
इनके अलावा महिमा चौधरी सांस्कृतिक कार्यकर्ता और लेखिका पुपुल जयकर, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, विशाक नायर संजय गांधी और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक राजनेता जगजीवन राम का किरदार निभाएंगे।
ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है और सभी कलाकार अपने-अपने किरदार में खूब जंच रहे हैं।
रिलीज तारीख
17 जनवरी, 2025 को पर्दे पर आएगी फिल्म
'इमरजेंसी' 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सिख समुदाय के विरोध के चलते मामला कोर्ट तक पहुंच गया और सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक लगा दी। बहरहाल, यह मामला सुलझ चुका है।
अब तक इस फिल्म की रिलीज कई बार टल चुकी है। अब यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
कंगना फिल्म का निर्माण रेणु पिट्टी के साथ मिलकर कर रही हैं।
अगली फिल्म
ये हैं कंगना की आगामी फिल्में
'इमरजेंसी' के बाद कंगना फिल्म 'भारत भाग्य विधाता' में नजर आएंगी। इसके निर्देशन की कमान मनोज तपाड़िया ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। यह फिल्म मजदूरों और कामकाजी वर्ग के जीवन पर आधारित है।
फिल्म में उन गुमनाम नायकों को उजागर किया जाएगा, जिनके प्रयास महत्वपूर्ण हैं, लेकिन अक्सर पहचाने नहीं जाते।
इसके अलावा कंगना, आर माधवन के साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर की फिल्म में दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं