Page Loader
जुनैद खान को भाती है ऑटो-बस की सवारी, आमिर खान बोले- मैं तो बोलते-बोलते थक गया 
जुनैद खान को पसंद है ऑटो-रिक्शा की सवारी

जुनैद खान को भाती है ऑटो-बस की सवारी, आमिर खान बोले- मैं तो बोलते-बोलते थक गया 

Jul 02, 2025
02:09 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड स्टार किड्स अपनी आलीशान जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों से कहीं ज्यादा उनकी लाइफस्टाइल चर्चा में रहती हैं, लेकिन इन सबके बीच बॉलीवुड के एक ऐसे स्टार किड भी हैं, जो बेशकीमती गाड़ियों को छोड़ बस, ऑटो, रिक्शे और बस से सफर करते हैं। इनका नाम हैं जुनैद खान, जो अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं। हाल ही में इस बारे में उनके पिता आमिर खान ने खुलकर बात की।

बयान

बड़ा सीधा-सादा जीवन जीता है जुनैद- आमिर

न्यू इंडियन से आमिर बोले, "जुनैद को बड़ा सीधा-सादा जीवन जीना सिखाया गया है। उसकी परवरिश एक आम बच्चे की तरह हुई है। महामारी के दौरान, रीना (पूर्व पत्नी) के माता-पिता दोनों कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए थे। जुनैद को पता चला तो उसने उनके साथ रहने का फैसला किया। 2 हफ्ते तक अकेले ही उनकी देखभाल की और सुनिश्चित किया कि वो ठीक हैं। मुझे ये देख बहुत गर्व महसूस हुआ। मेरे तीनों ही बच्चे बड़े संवेदनशील हैं।"

जिद

मैं तो उसे कहते-कहते थक गया

आमिर आगे कहते हैं, "आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जुनैद ने कभी कार नहीं खरीदी। उसने 2 फिल्में की हैं। वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करता है। मैं उसे कार लेने के लिए कहते-कहते थक गया हूं। मैं कहता हूं कि तुम मेरी एक कार ले लो। वो कहता है, नहीं, पिताजी, मुझे कार की जरूरत नहीं है, मैं बस ओला बुक करता हूं।" आमिर ने जुनैद से जुड़ा एक किस्सा भी मीडिया को सुनाया।

सफर

"दोस्त की शादी में भी बस में गया"

आमिर ने आगे कहा, "एक बार जुनैद केरल में था और उसे बेंगलुरु में एक दोस्त की शादी में शामिल होना था। मैंने उससे पूछा कि वह किस फ्लाइट से जा रहा है ताे उनसे बताया कि वह राज्य परिवहन निगम की बस से जा रहा है। जुनैद एक असामान्य किस्म का व्यक्ति है। वो इसी तरह से बड़ा हुआ है। मैं खुद पैसों की परवाह नहीं करता हूं।" जुनैद पिछली बार खुशी कपूर के साथ 'लवयापा' में दिखे थे।

किस्सा

...जब सिग्नल पर आमिर की कार से टकराया जुनैद का ऑटो

जुनैद ने एक इंटरव्यू में बताया था, "एक बार मुझे सिग्नल पर मेरे पिता मिल गए थे, लेकिन ऑटो ड्राइवर के सामने उन्होंने पिता को पहचानने से इनकार कर दिया था।" जुनैद बोले, "मेरे पिता की कार मेरे ऑटो के पास आकर रुकी। उन्होंने अपने कार के शीशे नीचे कर मुझसे बात की। ऑटो वाला हैरान था। उसने पूछा, आप उन्हें जानते हैं? हां हम एक ही इलाके में रहते हैं। उनकी मां और मेरी दादी दोनों बनारस से हैं।"

जानकारी

जुनैद की पहली फिल्म

जुनैद ने 'महाराजा' से अपना एक्टिंग करियर किया था। भारी विवाद के बाद उनकी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म में जुनैद के साथ जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद जुनैद 'लवयापा' लाए। हालांकि, उनकी दोनों ही फिल्में फेल हाे गईं।