Page Loader
अमिताभ बच्चन ने अचानक जया बच्चन को गोद में उठाया और गाया ये गाना, वीडियो वायरल 
अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन को गोद में उठाया (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@SrBachchan)

अमिताभ बच्चन ने अचानक जया बच्चन को गोद में उठाया और गाया ये गाना, वीडियो वायरल 

Apr 10, 2025
11:10 am

क्या है खबर?

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन हिंदी सिनेमा की सबसे सम्मानित और लोकप्रिय जोड़ियों में से एक हैं। दोनों ने 3 जून, 1973 को अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी को 51 साल पूरे हो गए हैं, वहीं जया ने 9 अप्रैल को अपना 77वां जन्मदिन मनाया। इस बीच जया और अमिताभ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो

अमिताभ ने जया को अचानक गोद में उठाया

सामने आए वीडियो में अमिताभ को एक कार्यक्रम में अपनी फिल्म 'लावारिस' का गाना 'मेरे अंगने में, तुम्हारा क्या काम है' गाते हुए देखा जा सकता है। जया मंच पर उनके बराबर में खड़ी हुई दिख रही हैं। अभिताम ने गाने की पक्तियां 'जिसकी बीवी छोटी, उसका भी बड़ा नाम है' गुनगुनाते हुए जया को अचानक गोद में उठ लिया। इस दौरान वहां मौजूद तमाम लोग हंस पड़े। अमिताभ-जया का यह पुराना वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो