LOADING...
निमृत कौर अहलूवालिया संग टाइगर श्रॉफ का पहला गाना 'बेपनाह' रिलीज, अभिनेता ने खुद लगाए सुर

निमृत कौर अहलूवालिया संग टाइगर श्रॉफ का पहला गाना 'बेपनाह' रिलीज, अभिनेता ने खुद लगाए सुर

Jul 02, 2025
02:21 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ पिछले कुछ दिनों से अपने नए गाने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसका नाम 'बेपनाह' है। इस गाने के लिए टाइगर ने पहली बार अभिनेत्री और मॉडल निमृत कौर अहलूवालिया के साथ मिलाया है। अब आखिरकार गाना 'बेपनाह' रिलीज हो गया है, जिसमें टाइगर और निमृत की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इसके अलावा टाइगर के डांस मूव्स भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।

बेपनाह

टाइगर ने खुद गाया गाना 

खास बात यह है कि 'बेपनाह' को टाइगर ने खुद अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल अवितेश श्रीवास्तव ने लिखे हैं। इन्होंने ही गाने को कंपोज किया है। गौरतलब है कि टाइगर जल्द ही 'बागी 4' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान ए हर्ष ने संभाली है, जिन्होंने 'भजरंगी' और 'वेधा' जैसी कन्नड़ फिल्मों का निर्देशन किया है। सोनम बाजवा और संजय दत्त भी फिल्म का हिस्सा हैं। 'बागी 4' 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

Advertisement