LOADING...
रोहमन शॉल के साथ पोज देने से सुष्मिता सेन ने किया इनकार, लोग बोले- शर्मनाक है
रोहमन शॉल के साथ पोज देने से सुष्मिता सेन ने किया इनकार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sushmitasen47)

रोहमन शॉल के साथ पोज देने से सुष्मिता सेन ने किया इनकार, लोग बोले- शर्मनाक है

Apr 11, 2025
01:07 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सुष्मिता बीती रात अपने कथित बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचीं। कार्यक्रम खत्म होने के बाद पैपराजी ने अभिनेत्री से रोहमन के साथ पोज देने के लिए कहा, लेकिन सुष्मिता ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने से साफ इनकार कर दिया। रोहमन इस दौरान सुष्मिता के पीछे-पीछे घूमते नजर आए।

प्रतिक्रिया

वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे प्रशंसक

सुष्मिता और रोहमन के इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'यह शर्मनाक है।' एक अन्य लिखते हैं, 'वो कैसे पीछे-पीछे घूम रहा है।' एक ने लिखा, 'वह सिर्फ एक पालतू कुत्ते की तरह घूमकर खुद को शर्मिंदा कर रहा है।' बता दें कि रोहमन पेशे से एक मॉडल हैं। वह फैशन डिजाइनर सब्यसाची के लिए मॉडलिंग कर चुके हैं। रोहमन का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी मॉडलिंग तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो